Advertisment

इंदौर के दूल्हे को ठगने वाले खंडवा में दबोचे गए: पुलिस को लंबे समय से थी तलाश, शादी के नाम पर करते थे ठगी

Khandwa Looteri Dulhan Gang Arrest: इंदौर के दूल्हे को ठगने वाले खंडवा में दबोचे गए: पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

author-image
Rohit Sahu
इंदौर के दूल्हे को ठगने वाले खंडवा में दबोचे गए: पुलिस को लंबे समय से थी तलाश, शादी के नाम पर करते थे ठगी

रिपोर्ट- शेख रेहान

Khandwa Looteri Dulhan Gang Arrest: खंडवा पुलिस ने शादी के नाम पर दूल्हे को ठगने वाले गिरोह के सरगना और उसकी सहयोगी फर्जी पत्नी को धर दबोचा। पुलिस ने इनके साथ ही फर्जी दुल्हन बनी नाबालिग लड़की को भी अभीरक्षा में लिया है। शादी का झांसा दे कर लूटने वाले इस सरगना पर पहले से ही 28 मामले दर्ज है। पुलिस अब इनकी रीमांड लेकर अन्य अपराधों के बारे में पड़ताल करेगी।

Advertisment
दुल्हे से 75 हजार रुपए ठगे

दरअसल पिछले साल इंदौर जिले के बेटमा थाने क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को शादी के नाम पर ठगा गया था। दूल्हे से 75 हजार रुपए के गहने और नगद लेकर दुल्हन और उसके नकली मां बाप रफूचक्कर हो गए थे। इंदौर निवासी दूल्हे ने इनके खिलाफ खंडवा के मोघट रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस तभी से इस ठगौरी दुल्हन और सरगना की तलाश कर रही थी।पुलिस को सूचना मिली कि इस प्रकरण के मुख्य आरोपी राहुल उर्फ परसराम यादव खंडवा जिले में ही कही भेष बदलकर रह रहा है। पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया और इसे घर दबोचा।

दुल्हन के फर्जी मां-बाप परिवार 

परसराम मूलत खालवा थाने के जमुनिया कला गांव का रहने वाला है। इसी ने ही अपनी प्रेमिका को फर्जी पत्नी और अपने परिचित की एक नाबालिग लड़की को दुल्हन बनाकर इंदौर के दूल्हे से शादी रचाई थी । दूल्हा परिवार 23 जून 2023 को खंडवा आया था। इसी दौरान शादी के नाम पर नकद और गहने लेकर दुल्हन और उसके फर्जी मां-बाप फरार हो गए थे। दूल्हे के परिवार ने थाने में 23 जून 2023 को अपने साथ शादी के नाम पर ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें: एमपी के सिस्टम में बेकाबू भ्रष्टाचार: उमरिया में 2 रिश्वतखोर पंचायत सचिव रंगे हाथ पकड़ाए, दमोह में जनपद CEO धराया

Advertisment
नाबालिग लड़की अभीरक्षा में लिया 

पुलिस ने पहले परसराम को पकड़ा उसके बाद उसकी फर्जी पत्नी बनी प्रेमिका को पकड़ा। इन्हीं के निशान देही पर उस समय दुल्हन बनी नाबालिग लड़की को भी अभीरक्षा में लिया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि परशराम शातिर बदमाश है, इस पर पहले से ही 28 मामले दर्ज है। ज्यादातर मामले धोखाधड़ी और बाइक चोरी के हैं। पुलिस अब इसे रिमांड पर लेकर इसके पिछले अपराधों की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन को लेकर केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia का बड़ा बयान, बताया पूरा प्लान!

indore adhar card #khandwa looteri dulhan Khandwa Looteri Dulhan Gang Arrest: Marriage Scam Shaadi Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें