Advertisment

Khandwa Lok Sabha By Election : कांग्रेस और भाजपा में खंडवा लोकसभा सीट से इन नेताओं को टिकट देने की है चर्चा

कांग्रेस और भाजपा में खंडवा लोकसभा Khandwa Lok Sabha By Election : सीट से इन नेताओं को टिकट देने की है चर्चा

author-image
Bansal News
Khandwa Lok Sabha By Election : कांग्रेस और भाजपा में खंडवा लोकसभा सीट से इन नेताओं को टिकट देने की है चर्चा

भोपाल। प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों Khandwa Lok Sabha By Election  और एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है। तारीखों का भले ही अभी एलान न हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रभारी तय कर दिए है। पीसीसी ने आज युवाओं को उपचुनाव की सीटों का प्रभार दिया है। कांग्रेस के कब्जे वाली सीट जोबट पर विधायक रवि जोशी को प्रभारी बनाया गया है।

Advertisment

पार्टी जल्द फैसला ले सकती है

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद खाली हुई पृथ्वीपुर सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ने विधायक प्रवीण पाठक और मनोज चावला को प्रभारी बनाया है। बीजेपी के कब्जे वाली रैगांव के लिए लखन घनघोरिया को जिम्मेदारी दी गई है। खंडवा लोकसभा सीट के लिए फिलहाल प्रभारी तय नहीं हुए हैं। इस पर पार्टी जल्द फैसला ले सकती है।

रणनीति तैयार कर रही कांग्रेस
उधर कांग्रेस ने दमोह उपचुनाव की तरह तीनों विधानसभा सीटों को जीतने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। कांग्रेस ने जिस तरह से दमोह में जनता से सीधे संवाद के माध्यम से उपचुनाव जीता था। इसी पैटर्न को आने वाले उपचुनावों में भी लागू किया जाएगा।

इन नामों पर चल रही चर्चा
खंडवा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से अरुण यादव की दावेदारी लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस यहां से किसे अपना प्रत्याशी बनाती है अभी तक इस बारे में किसी का बयान सामने नहीं आया है। वहीं भाजपा किसे अपना प्रत्याशी बनाती है इसको लेकर भी अभी तक किसी का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया में अर्चना चिटनीस, कृष्णमुरारी मोघे और कैलाश विजयवर्गीय का नाम जोरों पर चल रहा है। अब इन तीन नेताओं के नामों की चर्चा में आने से कार्यकर्ताओं में असमंजस बरकार है। वहीं भाजपा की ओर से राजपाल सिंह तोमर के नाम पर भी मंथन चल रहा है। अब देखना होगा कि पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है।

Advertisment
Kailash Vijayvargiya Congress candidate BJP candidate Khandwa Lok Sabha By-Election Khandwa News Khandwa Lok Sabha archana chitnis Arun Yadav By Election 2021 Khandwa Lok Sabha Khandwa Lok Sabha seat Khandwa news in today Krishnamurari Moghe leaders from Khandwa Lok Sabha seat Rajpal Singh Tomar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें