खंडवा। खंडवा लोकसभा संसदीय Khandwa Lok Sabha By- Election 2021 क्षेत्र में उपचुनाव होना है। इसके मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बागली का दौरा किया, लेकिन तय कार्यक्रम मुताबिक बागली से लगे छतरपुरा गांव का दौरा उन्होंने निरस्त करना पड़ा। दरअसल उपचुनाव से पहले बागली में एक बार फिर से नर्मदा सिंचाई योजना का मुद्दा गरमाता जा रहा है।
आज दिनांक 16 जुलाई को विधानसभा बागली के ग्राम झिकड़ाखेड़ा, बरखेड़ासोमा, चापड़ा, बेहरी, धवड़िया, बागली, पुंजापुरा, मानसिंगपुरा, भीकुपुरा, रातातलाई, पानकुआ, अगराखुर्द, उदयनगर, सेमली में कोरोना काल मे अपने प्रियजनों को खो चुके शोकाकुल परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की । pic.twitter.com/LgGifLsnq4
— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) July 16, 2021
वोट नहीं का नारा दिया
नर्मदा के पानी की मांग को लेकर किसानों ने अब मोर्चा खोलते हुए नर्मदा नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है। वहीं किसानों ने नेताओं के गांव में आने पर रोक लगा रखी है। शायद यही वजह है कि, अरूण यादव ने दौरा निरस्त कर दिया। हालांकि अरुण यादव ने किसानों की मांग का समर्थन किया है।
छतरपुरा का दौरा निरस्त
बताया जा रहा है कि एक बार फिर से नर्मदा सिंचाई योजना का मुद्दा नेताओं के लिए सिरदर्द बन सकता है। करनावद नगरपंचायत सहित एक दर्जन से अधिक बड़ी पंचायतों में मतदान के बहिष्कार व जनप्रतिनिधियों के प्रवेश निषेध के चलते काग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बागली का दौरा किया लेकिन तय कार्यक्रम अनुसार बागली से लगे ग्राम छतरपुरा का दौरा निरस्त करना पड़ा।
किसानों की समस्या का किया समर्थन
सूत्रों की माने तो किसानों की यादव को काले झंडे दिखाने की तैयारी थी। वहीं अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की समस्या का वे समर्थन करते हैै। अरुण यादव ने कहा कि 15 माह की कांग्रेस सरकार ने बागली में नर्मदा की लाइन लाने की कार्ययोजना बनाने की पूरी कोशिश की की थी।