Advertisment

Khandwa Lok Sabha By Election 2021: कांग्रेस नेता बोले, अभी चार से पांच दावेदार,अरुण को नहीं है किसी से नाराजगी

मध्य प्रदेश में khandwa lok sabha by election 2021 एक बार फिर चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई।

author-image
Bansal News
Khandwa Lok Sabha By Election 2021: कांग्रेस नेता बोले, अभी चार से पांच दावेदार,अरुण को नहीं है किसी से नाराजगी

खंडवा। मध्य प्रदेश में khandwa lok sabha by election 2021 एक बार फिर चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। यहां पर होने वाले तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीटों khandwa lok sabha by election 2021 news पर उपचुनाव की तैयारियां पक्ष-विपक्ष ने शुरु कर दी है। टिकट किसे मिलेगा इस पर अभी दोनों प्रमुख पार्टियों ने फैसला न​हीं लिया है,लेकिन कांग्रेस और भाजपा टिकट की मिलने की आस लगाए बैठे है।

Advertisment

टिकट देने के लिए सिफारिश की

वहीं खंडवा उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दिवंगत नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह को टिकट देने के लिए सिफारिश की है। पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि नंदकुमार चौहान ने बीजेपी के लिए बहुत काम किया है, लिहाजा बीजेपी को उनके बेटे को टिकट देना चाहिए लेकिन बीजेपी यूज एंड थ्रो वाली पार्टी है।

चार से पांच दावेदार
वहीं खंडवा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी चार से पांच दावेदार हैं। सभी अपनी अपनी दावेदारी के लिए स्वतंत्र हैं। जो भी सर्वे में आगे रहेगा उसे अलाकमान टिकट देगा।

by-election Khandwa Lok Sabha By-Election Khandwa Lok Sabha By-Election 2021 Khandwa News Khandwa News in Hindi Khandwa Lok Sabha Congress leader sajjan singh varma khandwa by election 2021 khandwa election 2021 khandwa election hindi news khandwa election news khandwa election news today Lok Sabha by-election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें