Khandwa Gurupurnima Traffic Plan: मध्य प्रदेश खंडवा में श्री दादाजी धूनीवाले दरबार (मंदिर) में गुरुपूर्णिमा महोत्सव की भक्तिभाव के साथ शुरुआत हो गई है। यहां दादाजी दरबार में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। यहां तीन दिन तक चलने वाले गुरुपूर्णिमा पर्व को लेकर प्रशासन ने मंदिर परिसर के साथ ही शहर में भी बड़ी तैयारियां की है। प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
दादाजी दरबार में भक्तों की भीड़
खंडवा में श्री दादाजी धूनीवाले दरबार में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण गुरुपूर्णिमा महोत्सव की भव्य शुरुआत हो गई है। इस तीन दिवसीय महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्त खंडवा पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर को वाटरप्रूफ डोम से ढंका गया है और बैरिकेडिंग के जरिए भीड़ नियंत्रण किया जा रहा है। शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो चुका है।
ट्रैफिक और पार्किंग की विशेष व्यवस्था
भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर में आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। इंदिरा चौक से गोशाला तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। शहर के बाहर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। प्रशासन ने वाहनों के लिए रूट की व्यवस्था की है।
वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट
- हरसूद से इंदौर रोड: हरसूद नाका → NVDA कॉलोनी → सिहाड़ा → मूंदी
- जसवाड़ी से इंदौर रोड: माता चौक → SDM कार्यालय → हरसूद नाका → NVDA → सिहाड़ा → मूंदी मार्ग
- इंदौर से हरसूद रोड: पड़ावा → दूधतलाई → AU चौराहा → इमलीपुरा → रामेश्वर पुलिया → रेलवे क्रॉसिंग → आनंद नगर → सिहाड़ा अंडरब्रिज→ पड़ेला हनुमान मंदिर मार्ग
- इंदौर से जसवाड़ी मार्ग : पड़ावा → सिहाड़ा → पड़ेला हनुमान मंदिर→ कलेक्टर बंगला → अवस्थी चौक मार्ग
श्रद्वालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था
- इंदौर मार्ग: नई अनाज मंडी
- पंधाना मार्ग: रोशनाई रोड → नई अनाज मंडी
- हरसूद मार्ग: पुलिस लाइन परेड ग्राउंड, टैगोर पार्क का ग्राउंड और सूरजकुंड बस स्टैंड
- जसवाड़ी मार्ग: माता चौक, होमगार्ड ग्राउंड
- मूंदी मार्ग से: चहलपहल चाय दुकान से नवचंडी, लालचौकी, AU चौराहा होते हुए ईदगाह दूध तलाई, पड़ावा, इंदौर रोड स्थित नई अनाज मंडी
- दोपहिया वाहन: नया बस स्टैंड (गौशाला)
अस्थायी बस स्टैंड
गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर के विभिन्न मार्गों पर अस्थायी बस स्टैंड बनाए हैं। हर मार्ग पर बसों के लिए अस्थायी बस स्टैंड तैयार किए गए हैं। साथ ही पुराने बस स्टैंड को ऑटो स्टैंड में बदला गया है, जिससे यात्री सीधे मंदिर तक पहुंच सकें।
- इंदौर मार्ग – इंदौर नाका
- पंधाना मार्ग – कोरगला फाटा और रिलायंस पेट्रोल पंप
- हरसूद मार्ग – SDM कार्यालय के पास
- जसवाड़ी मार्ग – कृषि विवि के सामने भारत पेट्रोल पंप
- नागचून मार्ग – AU चौराहा
- मूंदी मार्ग – चिड़िया मैदान
भारी वाहनों की एंट्री पर रोक
महोत्सव के दौरान इंदौर, नागचून, पंधाना, हरसूद, मूंदी और जसवाड़ी रोड नाकों से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जिससे शहर में यातायात सुचारु बना रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अस्थायी ऑटो स्टैंड बनाए गए
श्रद्धालुओं के लिए पुराने बस स्टैंड को अस्थायी ऑटो स्टैंड के रूप में तैयार किया गया है। यह ऑटो स्टैंड गुरुद्वारा, भगतसिंह चौक, मानसिंग मिल, तौलकांटा और कोरगला नवीन मार्ग से होते हुए रोशनाई रोड होकर नई अनाज मंडी तक श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेगा।
सुरक्षा में चाक-चौबंद इंतजाम
महोत्सव के दौरान 850 पुलिसकर्मी और 2000 सेवादार तैनात किए गए हैं। हर बैरिकेड पॉइंट पर TI और DSP स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन में तब्दील कर दिया गया है।
प्रशासन ने लिया जायजा
कलेक्टर ऋषव गुप्ता और SP मनोज कुमार राय ने मंदिर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
एमपी में इस शहर में 3 दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानिए वजह…
Khandwa Nagar Nigam Order: मध्य प्रदेश के खंडवा में श्री दादाजी धूनीवाले के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। खासकर गुरु पूर्णिमा पर दादाजी दरबार में भक्तों का तांता लगता है। अब गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर को लेकर खंडवा नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है। नगर निगम प्रशासन ने आयोजन के तीन दिन शहर में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर बैन लगाया है। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..