Advertisment

खंडवा में वन विभाग की टीम पर पथराव: लाठी-डंडों से किया हमला, ट्रैक्टर छुड़ा ले गए अतिक्रमणकारी, 3 वनकर्मी घायल

Khandwa Forest Team Attack: एमपी के खंडवा में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। हमलावर पथराव और तोड़फोड़ कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। हमले में तीन वनकर्मी घायल हुए हैं।

author-image
Vikram Jain
खंडवा में वन विभाग की टीम पर पथराव: लाठी-डंडों से किया हमला, ट्रैक्टर छुड़ा ले गए अतिक्रमणकारी, 3 वनकर्मी घायल

हाइलाइट्स

  • खंडवा में वन विभाग की टीम पर हमला
  • अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव
  • नागोतर गांव का मामला, 3 वनकर्मी घायल
Advertisment

Khandwa Forest Team Attack: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वन विभाग की टीम पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खंडवा से एक बार फिर वनकर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है। यहां जंगल में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम हमला हो गया, अतिक्रमणकारियों ने विभाग के वाहनों पर पथराव किया और टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। साथ ही जब्त किया हुआ ट्रैक्टर भी छीन ले गए। इस हमले में तीन वनकर्मी घायल हुए हैं।

वन विभाग की टीम पर पथराव

खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के गुडी रेंज के नागोतर गांव के पास वन विभाग की टीम पर उस समय हमला हुआ जब वह जंगल की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने गई थी। मामले में कार्रवाई के बाद लौटने के दौरान 10 ज्यादा अतिक्रमणकरियों ने वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ की गई, हमलावरों ने टीम में शामिल कर्मचारियों पर लाठी डंडे भी बरसाए, हमले में 3 वनकर्मी घायल हुए हैं।

अतिक्रमणकारियों ने किया हमला 

बताया जा रहा है कि कुछ लोग ट्रैक्टर से वन विभाग की भूमि पर खेती योग्य जमीन तैयार कर रहे थे। वन विभाग को सूचना मिली कि भिलाई खेड़ा और नागोतर गांव के बीच कुछ लोग जंगल की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर जब्त कर रेंज ऑफिस लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में लगभग 10 से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर जबरन छुड़ाकर ले गए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर में पेंटर ने उठाया ट्रैफिक सुधार का बीड़ा: रानीताल चौक पर यमराज की एंट्री, पेंटिंग में CM, कलेक्टर से लेकर SP तक

खालवा थाने में एफआईआर दर्ज

वन विभाग के डीएसओ राकेश डामोर ने बताया कि वन विभाग की टीम पर हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और खालवा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। पुलिस अब कार्रवाई की तैयारी में है।

MP Youth Congress: यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए नामांकन की लास्ट डेट कल, पहली बार ट्रांसजेंडर के लिए पद रिजर्व

Advertisment

publive-image

MP Youth Congress Election: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने आगामी चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा की है, जिसमें नामांकन की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित की गई है। कल मंगलवार 13 मई को शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए मतदान होंगे, सदस्य प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे। 18 से 35 वर्ष की आयु वाले ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए प्रदेश महासचिव का पद आरक्षित किया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

MP Forest Attack Khandwa Forest Department Encroachment removal team attacked Forest staff injured Forest team assaulted Khandwa Forest team Attack Forest officer attack Khandwa MP forest land encroachment Forest Department MP attack on forest team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें