Advertisment

खंडवा में फूड पॉइजनिंग से 40 बच्चे बीमार: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाया था खीर-पुड़ी और हलवा, अस्पताल में लगी लाइन

Khandwa Food Positioning: खंडवा में फूड पॉइजनिंग से 40 बच्चे बीमार: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाया था खीर-पुड़ी और हलवा, अस्पताल में लगी लाइन

author-image
Rohit Sahu
खंडवा में फूड पॉइजनिंग से 40 बच्चे बीमार: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाया था खीर-पुड़ी और हलवा, अस्पताल में लगी लाइन

Khandwa Food Positioning: खंडवा में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खीर-पुड़ी और हलवा खाने के बाद 40 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। उन्हें उल्टी और दस्त की समस्याएं होने लगीं। बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन बेड की कमी के कारण जमीन पर लिटाकर उनका इलाज करना पड़ा। डॉक्टरों ने इसकी वजह फूड पॉइजनिंग बताई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1883564334867247438

गणतंत्र दिवस पर खाया था हलवा पूरी
यह घटना रविवार सुबह हरसूद क्षेत्र के कसरावद गांव की है। स्कूल में 10 बजे झंडा फहराने के बाद प्राइमरी, मिडिल और आंगनवाड़ी के बच्चों को भोजन परोसा गया। इसके बाद शाम 6 बजे के आस-पास बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी और वे एक-एक कर बीमार पड़ने लगे। गांववालों ने बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। पहले 15 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन शाम होते-होते बच्चों की संख्या बढ़ गई, जिससे अस्पताल में बेड की कमी हो गई। इसके बाद जमीन पर बेड लगाकर इलाज किया गया। फिलहाल 25 बच्चों का इलाज जारी है।
स्व सहायता समूह ने वितरित किया था भोजन
पंचायत सचिव अमरदास राजपूत ने बताया कि सुबह झंडावंदन के बाद सहभोज आयोजित किया गया था। बच्चों को भोजन स्व-सहायता समूह द्वारा वितरित किया गया था, जिन्होंने मध्यान्ह भोजन का संचालन किया। मेन्यू में सब्जी-पुड़ी, खीर और मिठाई में हलवा शामिल था। हरसूद अस्पताल के सीनियर डॉक्टर आशीष राज मिश्रा ने कहा कि 40 बच्चे एडमिट हुए हैं, सभी को उल्टी की समस्या हो रही है, जो फूड पॉइजनिंग के कारण हो सकती है, हालांकि यह जांच का विषय है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी बच्चे की हालत गंभीर नहीं है और इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
Khandwa Food Positioning Food Positioning republic day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें