Khandwa News: खंडवा के घंटाघर चौक पर गुरुवार रात मशाल जुलूस के दौरान हादसा हो गया। यहां मशाल में तेल गिर गया, जिससे आग भड़क गई। हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिसमें 12 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है।
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों का जायजा लिया।
पूरा घटनाक्रम
- दरअसल, गुरुवार रात 8 बजे बड़ाबम क्षेत्र में राष्ट्रभक्त युवा वीर संगठन ने शहीदों को श्रद्धांजलि और आतंकवाद के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन किया था।
- सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया खान और कर्नाटक के विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित किया। आयोजन के बाद बड़ाबम क्षेत्र से मशाल जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
- मार्च में शामिल अधिवक्ता इलाही और महिलाओं पर मशाल के गुल उड़ने से उन्हें जुलूस से अलग कर एक घर में रोक दिया गया। जुलूस में शामिस शहीर सीताराम यादव और बैंक कर्मी रवि शंकर पारे की पत्नी झुलस गई।
MP News: खंडवा में आतंकवाद के खिलाफ कार्यक्रम में मशाल जुलूस में भड़की आग, हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलसे#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #khandwa #fire #mashaljulus #Accident #againtsterrorism pic.twitter.com/i1cxvjMqZs
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 29, 2024
महाकाल मंदिर से 50 किमी दूर हो मुसलमानों की दुकानें: टी राजा
हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पवित्र और प्राचीन स्थल है। मंदिर से 50 किमी दूर तक किसी मुसलमान की दुकान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, हिंदू अगर अपवित्र जगह में रहकर मंदिर आएंगे तो पूजा स्वीकार नहीं होगी।