Advertisment

Khandwa: सोयाबीन-प्याज की खराब फसल से नाराज किसान, मांगें नहीं मानी तो आंदोलन की चेतावनी

author-image
Bansal news
Khandwa: सोयाबीन-प्याज की खराब फसल से नाराज किसान, मांगें नहीं मानी तो आंदोलन की चेतावनी

खंडवा के टिगरिया गांव में किसानों का आंदोलन जारी है...सोयाबीन और प्याज की फसल खराब होने और मक्का-प्याज की उचित कीमत न मिलने से नाराज किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं...जिसके चलते स्वतंत्र किसान जन आंदोलन के बैनर तले ...हजारों किसान रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं...सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से किसानों ने अपनी शिकायतें रखीं...जहां सांसद ने किसानों से बात कर कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना से संपर्क करवा कर आश्वासन दिलाया कि...मंत्री आकर किसानों से मिलेंगे...किसान मांग कर रहे हैं कि ...प्याज का भाव महाराष्ट्र जैसा 24 रुपए किलो मिले ...और खराब सोयाबीन का मुआवजा दिया जाए....अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो रेल रोको आंदोलन जारी रहेगा...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें