Khandwa rape case 2024: मध्यप्रदेश के खंडवा एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां की हरसूद कोर्ट में रेप पीड़िता द्वारा अपराधी के पक्ष में बयान दिया गया, बावजूद इसके आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई गई है। यह सब डीएनए टेस्ट रिपोर्ट को आधार बना कर किया गया। डीएनए टेस्ट में रेप की पुष्टि हुई थी।
इस मामले में कोर्ट ने पीड़िता की बचाव दलील खारिज की और आरोपी को 10 साल कैद की सजा सुनाई हैं। विशेष अपर सत्र न्यायालय ने गुरुवार, 5 जून को एक फैसला दिया।
क्या था मामला ?
फैसला बारहवीं की छात्रा से रेप को लेकर था। 19 फरवरी 2024 को मामला सामने आया था। उस समय एग्जाम चल रहे थे, पीड़िता अंग्रेजी का पेपर देने के बाद स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान छनेरा निवासी ओमप्रकाश (23) अपनी बाइक से आया और छात्रा को घर छोड़ने की कहकर बाइक पर बिठाया और फिर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे ले गया। जहां आरोपी ने छात्रा की मर्जी के बिना दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया।
ये भी पढ़ें: MP Wellness Summit: एमपी बनेगा ग्लेाबल वेलनेस सेंटर, स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट में 1950 करोड़ से ज्यादा का निवेश
पीड़िता कोर्ट में ट्रायल के दौरान बयान से मुकरी
नाबालिग छात्रा की शिकायत पर थाना हरसूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन पीड़िता कोर्ट में ट्रायल के दौरान मुकर गई। इसके बाद डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया है। इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ladli Behna Yojana Kist June 2025: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को जून की किस्त का इंतजार, जानें खाते में कब आएंगे पैसे
ladli behna yojana kist June 2025: जून महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों का इंतजार भी शुरू हो चुका है। MP की लाड़ली बहनें जून की 25वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं। बहनों के मन में एक ही सवाल है कि कौनसी तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की जून की किस्त (ladli behna yojana kist June 2025) आएगी। लाड़ली बहनों को जून में कब 1250 रुपये मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…