Advertisment

Khandwa News: खंडवा के दादा धूनीवाले मंदिर में मशाल जुलूस के दौरान भगदड़, बैरिकेडिंग तोड़कर मंदिर में घुसे श्रद्धालु

Khandwa Dada Darbar: खंडवा के दादा धूनीवाले मंदिर में मशाल जुलूस के दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालु मंदिर की ओर भागे। एक एसआई और दो महिला श्रद्धालु संकट में आ गए, लेकिन कोई चोट नहीं आई। पढ़िए पूरी घटना।

author-image
sanjay warude
Khandwa Dada Darbar

Khandwa Dada Darbar

Khandwa Dada Darbar: खंडवा के प्रसिद्ध दादा धूनीवाले मंदिर में गुरू पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार रात करीब 11.40 बजे मशाल जुलूस के दौरान अफरा-तफरी मच गई।

Advertisment

रात 11 बजे दादा धूनीवाले मंदिर परिसर के गेट नंबर 1 से केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया, जिनके हाथों में मशाल थी। इससे नाराज होकर अन्य श्रद्धालुओं ने जबरन जुलूस में शामिल होने की कोशिश की।

[caption id="attachment_856078" align="alignnone" width="958"]Khandwa Dada Darbar News हाथों में प्रशाल लेकर श्रद्धालुओं ने गेट नंबर 1 से मंदिर में प्रवेश किया।[/caption]

पीछे से आए भक्तों से मची अफरा-तफरी

पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई, लेकिन श्रद्धालु नहीं माने और करीब 10 मिनट तक पुलिस से झड़प करते रहे। आखिरकार श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मंदिर की ओर भागते हुए दौड़ पड़े। इस घटना में एक पुलिस एसआई और दो महिला श्रद्धालुओं पर जान पर बन आई, हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद पुलिसबल ने स्थिति को संभाला और किसी बड़े हादसे को टाल दिया।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Ujjain Special Train: भोपाल-उज्जैन के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए पूरा रूट और टाइमटेबल

मशाल जुलूस से महोत्सव का समापन

दादा दरबार में हर साल गुरुपूर्णिमा महोत्सव का समापन मशाल जुलूस से किया जाता है। यह परंपरा बीते 79 वर्षों से चली आ रही है। जलगांव (महाराष्ट्र) के नीमगांव गांव से श्रद्धालुओं का एक जत्था हर साल पैदल यात्रा कर खंडवा पहुंचता है और 64 मशालों के साथ मंदिर की पांच बार परिक्रमा करता है।

11 भक्तों के साथ जुलूस की अनुमति

खंडवा में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मशाल जुलूस में हुई आगजनी की घटना के बाद इस बार जिला प्रशासन ने मशाल जुलूस की अनुमति नहीं दी। आयोजकों ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता और एसपी मनोज कुमार राय से मिलकर परंपरा बनाए रखने की अपील की। जिसके बाद सिर्फ 11 लोगों के साथ मशल जुलूस की अनुमति दी।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP बिजली कंपनियों में 30 हजार नए पदों पर भर्ती: नई भर्ती में संविदा-आउट सोर्स कर्मचारियों को ऐसे मिलेगी प्रथमिकता

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Shahdol Farzi Bill: एक घंटे की चौपाल में 14 किलो काजू-बादाम खा गए अफसर, 30 किलो नमकीन और पी गए 6 लीटर दूध की चाय

Advertisment

Shahdol Farzi Bill hindi news

MP Shahdol Farzi Bill: शहडोल में शिक्षा विभाग के ऑयल पेंट घोटाले के बाद अब ग्राम पंचायत से फर्जी बिलिंग का एक मामला सामने आया है। दरअसल, पंचायत के एक घंटे के कार्यक्रम में अफसर 14 किलो अधिक काजू-बादाम, 30 किलो नमकीन, सब्जी-पूड़ी खा गए। जबकि 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर की चाय भी पी गए। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news latest news MP news Khandwa News Dada Darbar torch procession Police clash wks Khandwa Dada_Darbar Khandwa_News Torch_Procession Temple_Stampede ReligiousEvent torch procession stampede temple security dada darbar temple news Khandwa Dada Darbar Gurupurnima Mashal Julus Dada Darbar Bhagdad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें