Advertisment

Khandwa By Election VD Sharma : जनसंपर्क में जुटे वीडी शर्मा, बोले 'कमलनाथ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे'

author-image
Bansal News
Khandwa By Election VD Sharma : जनसंपर्क में जुटे वीडी शर्मा, बोले 'कमलनाथ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे'

खंडवा। लोकसभा उपचुनाव प्रचार के लिए भाजपा Khandwa By Election VD Sharma जोर शोर से लगी हुई है। खंडवा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संबल योजना के जरिए कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम आम लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजना चला रहे हैं। गरीबों को संबल देने के लिए हमें कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वीडी शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ और उनके बेटे पर दलाली का आरोप है। उन्होंने कमलनाथ को मुख्यमंत्री के सपने देखने वाला मुंगेरीलाल बताया।

Advertisment

सबका विकास और सबका विश्वास
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने आज संबल योजना के बहाने ही कमलनाथ को जवाब दिया। वीडी शर्मा ने कहा कि हम क्यों ना हमारे लोगों को फायदा पहुंचाए। भारतीय जनता पार्टी का मूल वाक्य ही है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ।

बेटे पर दलाली खाने के आरोप
उन्होंने कहा कि गरीबों को संबल देने के लिए हमें कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वीडी शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने अगस्तता हेलीकॉप्टर सौदे में कमलनाथ और उनके बेटे पर दलाली खाने के आरोप लगाए। उन्होंने कमलनाथ को मुख्यमंत्री के सपने देखने वाला मुंगेरीलाल बताया।

सरकार छोड़ने पड़ी
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में मांधाता विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन और सभा को संबोधित करने आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कमलनाथ एक बार फिर किसानों के ऋण माफ करने की बात कह कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बार भी ऋण माफी की बात कह कर सरकार बना ली लेकिन जब ऋण माफ नहीं हुए तो सरकार छोड़ने पड़ी।

Advertisment
Chief Minister bjp khandwa By-Election kamal nath news kamal nath VD Sharma BJP state president VD Sharma AgustaWestland helicopter scam bansal Khandwa news Khandwa By Election VD Sharma Khandwa By Election VD Sharma news Lok Sabha by-election campaign Sambal scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें