Advertisment

खंडवा में पुल से नीचे गिरी बस: 18 लोग घायल, जहां हादसा वो ब्लैकस्पॉट, इसी महीने हुई 6 मौत

Khandwa Bus Accident: अमरावती से खंडवा आ रही एक चार्टेड बस रविवार तड़के 4 बजे आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी।

author-image
Shashank Kumar
Khandwa Bus Accident

Khandwa Bus Accident: अमरावती से खंडवा आ रही एक चार्टेड बस रविवार तड़के 4 बजे आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। हादसा खंडवा से लगे ठिठियाजोशी गांव में हुआ। दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को 13 एंबुलेंस वाहनों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात है कि किसी के भी मरने की सूचना नहीं है।

Advertisment

रीवा, इंदौर और नागपुर के ज्यादातर लोग

रामनगर चौकी प्रभारी मनोज गवे के मुताबिक, यात्री बस चौहान कंपनी की है। बस का गंतव्य स्थान इंदौर था। इसी दौरान ठिठियाजोशी के पुल पर अचानक हादसा हो गया। सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही 13 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। इस हादसे में हुए ज्यादातर घायल लोग रीवा, इंदौर और नागपुर के रहने वाले हैं। 

अचानक टर्न से स्लीप हुई बस

Khandwa Bus Accident

हादसे में बस के ड्राइवर प्रेमसिंह को सिर में चोट आई है। उसने बताया कि बस की स्पीड 50–60 के बीच थी, लेकिन सुबह करीब 5 बजे अंधेरा था और पुल पर अचानक टर्न आ गया। साथ ही सड़क पर पानी भी था। इसलिए, बस स्लीप होकर पलटी खा गई। गाड़ी को रोकने का काफी प्रयास किया गया लेकिन, कंट्रोल नहीं हो सका।

जहां हादसा, वो ब्लैकस्पॉट

गांव के लोगों के मुताबिक, जिस जगह पर हादसा हुआ है वह पुल ब्लैक स्पॉट बन गया है। वहां आजकल आए दिन दुर्घटना होती रहती है। हाल ही में एक महीने के अंदर यहां चार कारें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, जबकि कुछ बाइक सवार भी हादसे का शिकार हुए हैं। इन हादसों में 6 लोग जान गवां चुके हैं। 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Guna Borewell Rescue: बोरवेल से निकाला गया बच्चा, एंबुलेंस से गुना के लिए किया रवाना | Breaking

हादसे में यह लाेग हुए घायल-

  1. पुष्पेंद्र (28) निवासी रीवा
  2. अमन (22) निवासी सोनकच्छ
  3. दीलिप (55) निवासी अमरावती
  4. संदीप (40) निवासी परसपुर
  5. राहुल (38) निवासी बड़वानी
  6. चेतन (30) निवासी अमरावती
  7. मनोज (36) निवासी बड़वाह
  8. अरूणा (65) निवासी राजनांदगांव छत्तीसगढ़
  9. इंदिरा (55) निवासी नागपुर
  10. विवेकानंद (26) निवासी नागपुर
  11. वसीम (35) निवासी सनावद
  12. जयप्रकाश (48) निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश
  13. प्रेमसिंह (45) निवासी बड़वाह
  14. भंवरलाल (73) निवासी इंदौर
  15. प्रिया (58) निवासी इंदौर
  16. आयुष (14) निवासी उज्जैन
  17. सोनू (45) निवासी इंदौर

ये भी पढ़ें:  Weather Update: ठंड का कहर कहीं ज्यादा कहीं कम, नए साल पर कैसा रहेगा मौसम? देखें IMD का अलर्ट

Advertisment
indore Khandwa News khandwa police khandwa bus accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें