/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Khandwa-Burhanpur-earthquake-MP-Maharashtra-border.webp)
हाइलाइट्स
खंडवा, बुरहानपुर में भूकंप के झटके
3.8 की तीव्रता का भूकंप
1 मिनट तक हिलती रही धरती
MP Earthquake: मध्यप्रदेश के खंडवा और बुरहानपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 1 मिनट तक धरती हिलती रही। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर था।
रात 9 बजकर 57 मिनट पर आया भूकंप
खंडवा, बुरहानपुर और खरगोन जिले के बड़वाह में बुधवार रात 9 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर एक मिनट तक रहा। खंडवा में घबराकर लोग घर से बाहर निकल आए। खंडवा के किशोर नगर में एक परिवार ने दावा किया कि भूकंप से उनके घर का छज्जा गिर गया।
[caption id="attachment_832266" align="alignnone" width="672"]
भूकंप आने से गिरा घर का छज्जा[/caption]
3.8 की तीव्रता, MP-महाराष्ट्र बॉर्डर केंद्र
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र खंडवा से 66 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर पर था। वहीं खंडवा के पंधाना में भूकंप की तीव्रता 3.3 थी।
खंडवा में एक साल पहले भी आया था भूकंप
खंडवा में इससे पहले 21 जून 2024 को भूकंप आया था। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी। भूकंप का सेंटर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
क्यों आता है भूकंप
हमारी पृथ्वी की सतह 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं। जब ये आपस में टकरा जाती हैं तो उनके कोने मुड़ जाते हैं। ज्यादा दबाव पड़ने पर प्लेट्स टूटने भी लगती है। प्लेट्स के टूटने से भूकंप आता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
उज्जैन के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मधुमक्खियों के हमले से TI की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TI-Death-Bee-Attack-Ujjain-MP-Ramesh-Kumar-Dhurve-Police-Training-Center.webp)
TI Death Bee Attack Ujjain MP: उज्जैन के ट्रेनिंग सेंटर में मधुमक्खियों के हमले में TI रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई। 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें