बिहार के मशहूर टीचर ‘खान सर’ की गुपचुप शादी सबको चौंका दिया… उन्होंने सोमवार को पटना में रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें कई दिग्गज पहुंचे. इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने जब खान सर से उनकी शादी के बारे में पूछा, तो खान सर के जवाब ने सबको हंसा दिया. दरअसल तेजस्वी ने खान सर से पूछा कि ब्याह कब किए. इस पर खान सर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, अभी जो इंडिया पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था उसी बीच में. उन्होंने आगे कहा, और मॉडल आप ही का था, बिल्कुल चुपचाप से करना है और बाद में बताना है.