Advertisment

Khan Sir Controversy: एक बार फिर खान सर विवादों में, कांग्रेस नेता ने कर दी गिरफ्तारी की मांग

author-image
Bansal News
Khan Sir Controversy: एक बार फिर खान सर विवादों में, कांग्रेस नेता ने कर दी गिरफ्तारी की मांग

Khan Sir Controversy: अपने अनोखे टीचिंग स्टाइल और सबसे कम फीस में शिक्षा देने वाले पटना के खान सर एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे है। उनके एक वीडियो के एक छोटे से क्लीप को वायरल कर विवाद खड़ा किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए खान सर की गिरफ्तारी तक की मांग कर दी है। आईए जानते है क्यों हो रहा विवाद।

Advertisment

बता दें कि कांग्रेस नेता द्वारा शेयर 25 सेकेंड के वीडियो में खान सर हवाई जहाज को लेकर एक उदाहरण दे रहे थे। जिसमें वो बताने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे एक वाक्य के दो अर्थ हो सकते है। इसे समझाने के लिए उन्होंने कहा कि मान लीजिए सुरेश जहाज उड़ा रहा था तो इसका मतलब यही होता है। लेकिन अगर आप कहें कि अब्दुल ने जहाज उड़ाया तो इसका दूसरा मतलब होता है कि उसने भड़काया। खान सर का मजाकिया अंदाज में बच्चों को समझाने का तरीका कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को रास नहीं आ रहा है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अशोक कुमार पाण्डेय के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'घटिया निहायत ही घटिया, इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जो लोग इस बेहुदा बकवास के सुनकर हंस रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए। हम क्या बन रहे हैं।'

Advertisment

बता दें कि इससे पहले भी खान सर विवादों में रह चुके है। एक बार उस समय जब बिहार समेत कई राज्यों में रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (Railway Recruitment Board Exam) के खिलाफ छात्रों के विरोध के बाद हिंसा भड़क उठी थी। तब खान सर पर आरोप लगा था कि उन्होंने छात्रों को उकसाने का काम किया। जिसको लेकर उनके खिलाफ पटना के फत्रकार नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुआ था। वहीं दूसरी बार चर्चा में वह उस वक्त आए है जब ट्विटर पर उनके रक्षाबंधन और दूर्गा पूजा की तस्वीरों को वायरल कर कहा जाने लगा कि उनका नाम कुछ और ही है। ट्विटर कर कई लोग उनका नाम फैजल खान बता रहे थे वहीं कई लोग अमित कुमार कह रहे थे।

जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। देश के लगभग सभी मीडिया ने उनका इंटरव्यू लेकर नाम जानने की कोशिश की। लेकिन खान सर ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। खान सर का कहना था कि बच्चे उन्हें खान सर के नाम से ही जानते है। उन्हें अपना नाम किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है। हां जब भी सरकारी काम होता है तो वह अपनी पूरा नाम ही देते है।

छात्रों के चहेते

बता दें कि खान सर के अनोखे टीचिंग स्टाइल और सबसे कम फीस में पढ़ाने की वजह से लाखों छात्र उनके कोचिंग खान जीएस रिसर्च सेंटर में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पढ़ते है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खान सर के Youtube पर 17 Million फॉलोअर्स है। जो टीचिंग छेत्र में एक अनोखा रिकॉर्ड है।

Advertisment
Congress Viral Video Patna News arrest सुप्रिया श्रीनेत abdul khan sir Khan sir controversial video Khan sir news Khan sir video viral supriya shrinate suresh अब्दुल खान सर सुरेश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें