Advertisment

Khamma Ghani New Song: फिल्म दोनों का खम्मा घानी नया गाना हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है वहीं पर फिल्म से नया गाना खम्मा घानी (Khamma Ghani) हाल ही में रिलीज हुआ है।

author-image
Bansal News
Khamma Ghani New Song: फिल्म दोनों का खम्मा घानी नया गाना हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Khamma Ghani New Song: अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की फिल्म दोनों ( Dono) जहां पर 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है वहीं पर फिल्म से नया गाना खम्मा घानी (Khamma Ghani) हाल ही में रिलीज हुआ है। राजवीर के साथ अनुभवी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी इससे अपना डेब्यू कर रही हैं।

एक्टर राजवीर ने किया शेयर

यहां पर नए गाने खम्मा घणी को राजवीर देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शंकर एहसान लॉय द्वारा रचित और शिवम महादेवन और श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया जोशीला लोक गीत शेयर  किया. संगीत वीडियो में पालोमा को राजवीर के सिर पर पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी बांधते और उसे बिगाड़ते हुए दिखाया गया है। यह गाना बेहद ही शानदार दोनों के साथ लग रहा है।

https://twitter.com/i/status/1707283996722569306

मेकर्स ने किया था टीजर शेयर

आपको बताते चलें, इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज किया था,टीज़र की शुरुआत राजवीर देओल और पलोमा से होती है जो समुद्र तट पर बैठे हैं और अपनी गलतियों पर चर्चा कर रहे हैं. वे अपना परिचय दूल्हा-दुल्हन के दोस्त के रूप में देते हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, शादी के जश्न के बीच उनकी केमिस्ट्री खिल उठती है. राजवीर हैंडसम लग रहे हैं, जबकि पलोमा अपनी मां का आकर्षण स्लीव्स पर पहनती हैं।

आपको बता दें, यह फिल्म सूरज आर बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या के निर्देशन की पहली फिल्म है।

.

Advertisment
bollywood news in hindi Actor Rajveer Deol DONO khamma Ghani Paloma Thakeria
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें