Advertisment

फ्लाइट्स पर हमले की आशंका: 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया में न करें सफर, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी

BOMB THREAT TO AIR INDIA: एयर इंडिया को आतंकी पन्नू ने धमकी दी है, साथ ही 1 से 19 नवंबर तक इंटरनेशनल यात्रियों को भारत न आने की सलाह दी।

author-image
Bansal news
फ्लाइट्स पर हमले की आशंका: 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया में न करें सफर, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी

Bomb Threat To AIR INDIA: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। पन्नू ने कहा है कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एयर इंडिया के विमानों पर हमला हो सकता है। उसने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों (International tourists) से भारत की यात्रा न करने की अपील की है।

Advertisment

इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) को पिछले कुछ दिनों में 100 से ज्यादा बम की धमकियां मिल चुकी हैं। इन धमकियों के बीच अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने भारत को धमकाते हुए विमान को उड़ाने की धमकी दी है।

1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया में न भरें उड़ान

publive-image

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि सिख दंगों को 40 साल पूरे होने वाले है और इस को लेकर एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट पर हमला हो सकता है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इंटरनेशनल यात्रियों से कहा कि वे 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया (Air India) से उड़ान न भरें।

यह भी पढें- Indian Railway Knowledge: जानें कितने टाईप की होती हैं टिकट, कौन सी वेटिंग टिकट सबसे पहले होती है कन्फर्म?

Advertisment

भारत ने पन्नू को घोषित किया आतंकवादी घोषित

publive-image

सिख फॉर जस्टिस (Sikhs For Justice) संगठन की स्थापना करने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू आए दिन भड़काऊ बयान देता रहता है। खालिस्तान के नाम पर लोगों को भड़काने के लिए भारत उसे आतंकवादी मानता है। उस पर अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप भी है।

सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध 

साल 2020 में गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) को आतंकवादी घोषित किया गया था। इसके साथ समान विचारधारा होने के कारण सिख फॉर जस्टिस (Sikhs For Justice) पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। एसएफजे सामग्री बनाने और प्रदर्शित करने वाले कई यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पन्नू अब भगोड़ा है और उसके पास कनाडा (Canada) की नागरिकता होने के साथ ही उसने अमेरिका (America) में शरण ले रखी है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने भारत में आतंकी घटनाओं (Terrorist incidents) की जिम्मेदारी ली है।

Advertisment

अप्रैल 2023 में एक वीडियो में उसने असम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धमकी दी थी। जून 2023 में दो महीने के भीतर तीन अन्य प्रमुख खालिस्तानी नेताओं (Khalistani leaders) की मौत के बाद पन्नू छिप गया। वह पंजाब और भारत के कुछ पड़ोसी क्षेत्रों को धार्मिक रूप से अलग राज्य बनाने की वकालत करते हैं, जिसे खालिस्तान के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढें- Salman Khan ने जोधपुर से लौटकर मुझसे कही थी ये बात: काले हिरण को लेकर Somi Ali का बड़ा खुलासा

Prime Minister Narendra Modi hackers Indian Airlines air india khalistani terrorist hacking bomb threat khalistani Gurpatwant Singh Pannu Terrorist incidents Khalistani leaders Sikhs For Justice International tourists
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें