Khalistan Tiger Force Gangster Arshdeep Dalla Story: भारत द्वारा आतंकवादी घोषित अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग मामले में अर्शदीप डाला को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आतंकी अर्श डाला की कनाडा में गिरफ्तारी की खबर पर भारतीय खुफिया एजेंसियां भी नजर रख रही है। हंलाकि कनाडाई पुलिस ने अभी तक भारतीय खुफिया एजेंसियों को अर्श डाला की गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के मारे जाने के बाद अर्श डाला आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का नेतृत्व कर रहा है।
डाला गांव का रहने वाला है अर्शदीप
अर्शदीप डाला का असली नाम अर्शदीप सिंह गिल है और उनका जन्म पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था। वह मोगा के डाला गांव का रहने वाला है। भारत सरकार ने इस साल मार्च में कनाडा सरकार से डाला को गिरफ्तार करने को कहा था। एनआईए को उसके बारे में कनाडा स्थित अपने सूत्रों से लगातार जानकारी मिल रही थी।
निज्जर का काम डाला संभाल रहा था
2020 तक डाला पंजाब में गैंगस्टरों के साथ काम कर रहा था लेकिन उसके बाद वह कनाडा भाग गया। कहा जाता है कि वहां वह खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर से जुड़ गया था। निज्जर की हत्या के कारण भारत और कनाडा के बीच रिश्ते काफी समय से तनावपूर्ण बने हुए हैं। आखिरी बार निज्जर की कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस समय हत्या कर दी थी जब वह गुरुद्वारे से बाहर आ रहे थे। निज्जर की हत्या के बाद अर्शदीप ने केटीएफ चलाया और लगातार हत्याएं कीं।
यह भी पढ़ें- BHOPAL : BU के छात्राओं का हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप, मंदिर जाने के लिए लेनी होगी परमिशन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल डाला को आतंकवादी घोषित कर दिया था। गृह मंत्रालय ने कहा कि अर्शदीप डाला आतंकवादी गतिविधियों के अलावा हत्या, जबरन वसूली और लक्ष्य हत्या में भी शामिल है। यह आतंकी वित्तपोषण, सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी में भी शामिल है।
इस फोर्स का संबंध लश्कर और आईएसआई से भी है
दिल्ली पुलिस ने पिछले साल कहा था कि अर्शदीप का आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से संबंध था। इन दिनों डाला अपनी पत्नी और बेटी के साथ कनाडा, ब्रिटिश कोलंबिया में रहा।
अर्शदीप का नेटवर्क कनाडा, अमेरिका, दुबई, यूरोप, फिलीपींस, थाईलैंड और मध्य पूर्व तक फैला हुआ है। एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, डाला कनाडाई गैंगस्टर गौरव पटियाल के साथ मिलकर आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क चलाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह आईएसआई द्वारा समर्थित है। डाला ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब तक हथियारों की तस्करी में भी शामिल है।
बिश्नोई गिरोहों के खिलाफ है डाला
अर्शदीप सिंह डाला आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी माना जाता है। निज्जर के साथ मिलकर अर्श डाला ने अपने स्लीपर सेल नेटवर्क के जरिए पंजाब में कई टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह डाला और लॉरेंस गिरोह का विरोधी है, और कनाडा में दोनों के बीच गैंगवार की घटनाएं होती रही हैं।
यह भी पढ़ें- 47 साल बाद भतीजे को मिला चाचा का हक: 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना ने ली शपथ