Khajuraho International Film Festival: खजुराहो में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव दिवंगत फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित है, और इसमें मुकेश खन्ना सहित कई बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी शिरकत करेंगी। इस महोत्सव में कलाकारों को देखने के लिए जनता से कोई एंट्री फीस नहीं ली जाएगी। आज यानी गुरुवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल इसका शुभारंभ करेंगे।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कलाकार करेंगे शिरकत
Khajuraho International Film Festival में बॉलीवुड समेत हॉलीवुड के कलाकार भी आएंगे। खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया इस महोत्सव में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना भी भाग लेंगे। महोत्सव में पूनम ढिल्लो भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा, शर्मिला टैगोर और दीपक पराशर भी महोत्सव का हिस्सा होंगे। अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी फेस्टिवल में शिरकत करने खजुराहो आएंगे।
खजुराहो फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रमुख स्थल बना
खजुराहो में शेखर कपूर, बोनी कपूर, चंद्रप्रकाश सिंह, मणिरत्नम जैसे प्रमुख फिल्मकार अपनी फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। ओरछा, चित्रकूट और खजुराहो अब फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रमुख शूटिंग स्थल बन चुके हैं। इससे बुंदेलखंड के युवाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री न केवल रोजगार का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गई है, बल्कि बुंदेली रंगमंच, कला, साहित्य और सिनेमा से जुड़े प्रतिभाशाली युवाओं के लिए यह एक बड़ा मंच बन गया है
यह भी पढ़ें: MP News: Ujjain को स्वच्छ, सुंदर बनाने नगर सरकार का प्रयास, स्वच्छता की तरफ बढ़ते कदम
सीएम करेंगे समापन
10वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे, जबकि समापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में हर दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें बुंदेलखंड की परंपरागत प्रस्तुतियों के साथ मुंबई की झलक देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: MP में पटवारियों पर गिरी गाज: एक पटवारी निलंबित, दो को कारण बताओं नोटिस जारी, इस वजह से कलेक्टर ने की कार्रवाई