नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को स्पाइसजेट की खजुराहो-दिल्ली उड़ान को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई। यह उड़ान केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत संचालित होगी। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘एयरलाइन दिल्ली और खजुराहो के बीच सप्ताह में दो बार- शुक्रवार और रविवार को उड़ानें संचालित करेगी।’ विमानन कंपनी ने कहा कि वह 22 फरवरी से दिल्ली-शारजाह के लिए उड़ान का संचालन शुरू करेगी।
मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो व दिल्ली के बीच बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा के शुभारंभ समारोह में सम्मिलित हुआ।कार्यक्रम में सांसद श्री @vdsharmabjp जी, प्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री @opsakhlecha जी,नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री प्रद्युमन सिंह लोधी जी व विधायकगण भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/g4rGMCxjjQ
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 18, 2022