Advertisment

Ganesh Utsav 2023: गणेशोत्सव में 10 दिन तक 24 घंटे खुला रहेगा खजराना गणेश मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए की विभिन्न व्यवस्थाएं

इंदौर। शहर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में 19 सितंबर से 10 दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ होगा।

author-image
Bansal news
Ganesh Utsav 2023: गणेशोत्सव में 10 दिन तक 24 घंटे खुला रहेगा खजराना गणेश मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए की विभिन्न व्यवस्थाएं

इंदौर। शहर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में 19 सितंबर  से 10 दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ होगा। इस महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है।

Advertisment

24 घंटे खुला रहेगा खजराना गणेश मंदिर

खजराना गणेश मंदिर गणेशोत्सव (गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक) में 10 दिनों तक 24 घंटे दर्शन के लिए खुला रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्तों को दर्शन हो सके । गणेश चतुर्थी पर महल थीम पर मंदिर परिसर में श्रृंगार किया जाएगा। सवा लाख लड्डुओं का पहले दिन भोग लगेगा। इसके अलावा दस दिन तक अलग-अलग अनाज लड्डुओं का भोग भगवान को लगेगा पूरा उत्सव जीरो बेस्ट इवेंट के रूप में मनाया जाएगा।

khajrana

कलेक्टर और समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक

ये निर्णय खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में शनिवार को लिए गए। कलेक्टर और समिति के अध्यक्ष इलैया राजा टी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी चल समारोह और नवदुर्गा महोत्सव को देखते हुए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए 19 सितंबर को सुबह 9.30 बजे ध्वजा पूजन पं. भद्र और अन्य ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।

सवा लाख मोदक का लगाया जाएगा भोग 

श्री गणेश जी को प्रबंध समिति साथ भक्त अरविंद बागड़ी द्वारा पहले दिवस सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा। बैठक के दौरान मंदिर प्रशासक और निगमायुक्त हर्षिका सिंह, बालकृष्ण छावछरिया, डॉ. अनिल भंडारी, प्रेमचंद गोयल, कुलभूषण मित्तल कुक्की आदि मौजूद थे।

Advertisment

श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था

publive-image

एग्जिट व्यवस्था गणेश पुरी कॉलोनी से रिंग रोड पर रहेगी

श्रद्धालुओं को दर्शन सुलभ सुचारू रूप से हो सके इसलिए जिकजैक व स्टेपिंग की व्यवस्था की जाएगी। रिंग रोड से खजराना मेन रोड होते हुए कालिका माता मंदिर के सामने द्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जावेगा। एग्जिट व्यवस्था गणेश पुरी कॉलोनी से रिंग रोड पर रहेगी।

दर्शनार्थियों के लिए निकासी मार्ग मंदिर प्रांगण स्थित साई बाबा मंदिर की ओर से किया गया है। एवं मंदिर परिसर से बाहर गणेश पुरी से निकासी मार्ग होते हुये वापस रिंगरोड पर जा सकेंगे। श्री गणेश महोत्सव अवधि में मंदिर में श्रद्धालु सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक दर्शन लाभ ले सकेंगे।

हेल्थ डेस्क की जाएगी स्थापित

  • मंदिर परिसर के साथ ही चारों गेट और रिंग रोड से लेकर गोयल नगर तक विशेष सजावट की जाएगी।

  • दर्शन के दौरान व्यवस्थाओं के लिए एनसीसी के छात्रों को भी व्यवस्थाओं के लिए लगाया जाएगा।

Advertisment
  • गणेश चतुर्थी महोत्सव मैं भगवान गणेश के बाल लीला व कृष्ण लीला का नाटकीय मंचन मथुरा वृंदावन की मंडली के माध्यम से कराया जाएगा।

  • लेजर शो के माध्यम से भी गणेश लीला का प्रदर्शित कराया जाएगा।

  • श्री गणपति मंदिर खजराना में हेल्थ डेस्क स्थापित की जाएगी।

  • मंदिर व्यवस्था से जुड़े श्रद्धालु दाना दाताओं का सम्मान 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान किया जाएगा।

निकाली जाएगी अनंत झांकी

अनंत चतुर्दशी महोत्सव में निकलने वाली झाकी की थीम का निर्धारण भी किया गया। श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध की ओर से पर्यावरण बचाओ की थीम पर झांकी निकाली जाएगी। गणेशोत्सव के दौरान दो झांकियां रहेंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Weight Gain: अचानक एक हफ्ते में बढ़ जाए इतना वजन तो हो जाइए सावधान, पढ़ें विस्तार से पूरी रिपोर्ट

Haryana News: हरियाणा के नूंह में अब सुधर रहे हैं हालात, 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में दी जाएगी ढील

Punjab News: जालंधर में 70 फुट गहरी खाई में 24 घंटे से फंसा मजदूर, बचाव अभियान जारी

IND Vs WI: किंग की वजह से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, सीरीज पर कब्जा

X Golden Tick Removed: सीएम शिवराज समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का ‘गोल्डन टिक’ हटा, पढ़ें विस्तार से

Weather Update Today: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

गणेश चतुर्थी ganesh festival Shri Khajrana Ganesh temple खजराना गणेश मंदिर गणेशउत्सव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें