इंदौर। विश्वप्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी खोली गई है। बीते 2 महीने में भक्तों ने रिकॉर्ड तोड़ दान किया है। चढ़ावे में करीब सवा करोड़ रुपए से ज्यादा दान किया गया,बताया जा रहा है कि 2 हजार के नोट के जमा करने की आखिरी तारीख के चलते 2 महीने के अंदर दान पेटी खोली गई है।
6 महीने के अंतराल में खोली जाती है दान पेटी
इसके पहले 6 महीने के अंतराल में दान पेटी खोली जाती थी। बता दें कि खजराना गणेश मंदिर में फिल्मी हस्तियों से लेकर क्रिकेट के खिलाड़ी और देश के बड़े लोग दर्शन करने के लिए आते हैं मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मनोकामना भगवान गणेश पूरी करते हैं।
2 महीने में ही सवा करोड़ की राशि दाम में मिली
इसके पहले 6 महीने के अंतराल में पेटी खुली थी तब भी उस वक्त तक की रिकॉर्ड 2 करोड़ की राशि दान पेटी से निकली थी । वही इस बार 2 महीने में ही सवा करोड़ की राशि भक्तो ने भगवान गणेश को भेंट की।
चिट्ठियां भी दानपेटी में मिली
इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर विश्व प्रसिद्ध है जहां नामी गिरामी फिल्मी हस्तियों से लेकर क्रिकेट के खिलाड़ी और देश की अज़ीम हस्तियां दर्शन करने समय समय पर आती है। यहां आने वाले भक्तो की मन्नते भगवान गणेश पूरी करते हैं। कई भक्त अपने प्रॉफिट का हिस्सा गणेश जी को पार्टनर बतौर देते है। सोने चांदी की रकम,विदेशी मुद्रा और कई तरह की गणेश जी को लिखी चिट्ठियां भी दानपेटी में से निकली है ।
विंध्य की धरती पर कवियों ने बांधा समा
विंध्यप्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री पं.शंभूनाथ शुक्ला की स्मृति में राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गय। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए। सांसद जनार्दन मिश्रा सहित हजारों की तादाद में लोग कवियों को सुनने के लिऐ उपस्थित रहें। वहीं कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि अभिनेता और टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया।
शैलेश ने राजेंद्र शुक्ला को दी जीत की बधाई
कार्यक्रम के दौरान शैलेश लोढ़ा ने वीर रस की कविताओं के साथ ही कई गुदगुदाने वाले किस्से भी कहे। इसी के दौरान अपनी बातों की शुरुआती क्षणों में ही कवि शैलेश लोढ़ा ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि। हम चाहते हैं कि आप अगली बार के चुनाव में जीत कर पुनः मंत्री पद की शपथ लें।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News: राज्य कैबिनेट ने 32 प्रस्तावों को किया मंजूर, कैंसर-रैबीज को लेकर किया यह फैसला
Weather Update Today: आज इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, रीवा न्यूज, कवि शैलेष लोढ़ा, खजराना गणेश मंदिर, मंत्री राजेंद्र शुक्ला, Indore News, MP News, Rewa News, Poet Shailesh Lodha, Khajrana Ganesh Temple, Minister Rajendra Shukla