Advertisment

CG News: नशे में धुत प्रधानपाठक पहुंचा स्कूल, BEO की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा, DEO बोले- मुझे नहीं दी जानकारी

CG News: नशे में धुत प्रधानपाठक पहुंचा स्कूल, BEO की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा, DEO बोले- मुझे नहीं दी जानकारी khairagarh drunk teacher case cg hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News

हाइलाइट्स

  • खैरागढ़ में स्कूल में नशे में पहुंचा शिक्षक
  • बीईओ की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा
  • DEO बोले- मुझे जानकारी नहीं दी गई
Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक शिक्षक के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। इस प्रधानपाठक के स्कूल पहुंचते ही उनके नशे में होने की सूचना बीईओ ने पुलिस को दी। पुलिस ने प्रधानपाठक को नशे की हालत में पकड़ा और उनका मेडिकल कराया। मामला जिले के देवरी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला का है।

शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने की कई बार मिली थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक प्रभारी प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी के शराब पीकर स्कूल पहुंचने की कई बार शिकायत मिली थी। मंगलवार, 15 जुलाई को ग्रामीणों ने प्रधानपाठक बेरवंशी के नशे में होने की सूचना बीईओ को दी। इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। तत्काल स्कूल पहुंचकर पुलिस ने प्रभारी प्रधानपाठक बेरवंशी को पकड़ा। इसके बाद उन्हें खैरागढ़ थाना लाया गया। देर शाम मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

DEO को नहीं दी गई जानकारी

मामले को लेकर दिनभर स्कूल में कार्रवाई चलती रही, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) लालजी द्विवेदी को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। डीईओ ने बताया कि कार्रवाई BEO नीलम राजपूत द्वारा की गई है। इस मामले की जानकारी मंगवाकर जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।्र

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Crime News: हिस्ट्रीशीटर तोमर भाइयों पर पुलिस का शिकंजा, रोहित तोमर की पत्नी अरेस्ट

ग्रामीणों ने की शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग

गांव के लोगों ने शिक्षक के इस रवैये पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सरकार एक ओर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बात करती है, वहीं कुछ शिक्षक सरेआम स्कूल में शराब के नशे में पहुंच रहे हैं। इससे ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य से तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं, साथ ही स्कूल की अस्मिता पर भी प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानपाठक की शराबखोरी की आदत कोई नई बात नहीं है। इसकी शिकायतें पहले भी कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अब जाकर प्रशासन हरकत में आया है।

ये भी पढ़ें:  CG CBI Raid: NMC ने नवा रायपुर के रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में नए सत्र के एडमिशन किए बैन

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

CG news Chhattisgarh School News Education Department Action teacher drunk school khairagarh education case drunk teacher chhattisgarh deori school teacher khairagarh teacher drunk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें