नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मंगलवार को यहां डिजिटल सवाल-जवाब प्रतियोगिता Khadi India Quiz Contest ‘अमृत महोत्सव विथ खादी’ का शुभारंभ करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और स्वदेशी आंदोलन एवं भारतीय राजनीति में खादी की भूमिका के बारे में प्रश्न शामिल होंगे। क्विज प्रतियोगिता 31 अगस्त से 14 सितंबर तक 15 दिन चलेगी। इसमें हर दिन खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के सभी डिजिटल मंच पर पांच प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए https://www.kviconline.gov.in/kvicquiz/ लिंक पर जाना होगा। प्रतिभागियों को 100 सेकंड के भीतर सभी पांच सवालों के जवाब देने होंगे। यह हर दिन सुबह 11 बजे शुरू होगा और अगले 12 घंटे यानी रात 11 बजे तक खुला रहेगा। हर दिन कुल 21 विजेताओं की घोषणा की जाएगी। हर दिन कुल मिलाकर 80,000 रुपये मूल्य के खादी इंडिया Khadi India Quiz Contest के ई-कूपन विजेताओं को दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल केवीआईसी के ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा सकता है।