Advertisment

Khadi Fashion Trends: इको फ्रेंडली है खादी के लेटेस्ट फैशन आउटफिट, मिलता है आरामदायक अहसास

आज के समय में पर्यावरण के नजरिए से खादी के आउटफिट काफी आराम दायक माने जाते है।

author-image
Bansal News
Khadi Fashion Trends: इको फ्रेंडली है खादी के लेटेस्ट फैशन आउटफिट, मिलता है आरामदायक अहसास

Khadi Fashion: आजकल एक से बढ़कर एक फैशन ट्रेंड्स लोग अपना रहे है वहीं पर कई फैशन आपको आरामदायक अहसास भी दिलाते है। हाल ही में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती बीती है वहीं पर इस मौके पर फैशन में खादी का ट्रेंड्स भी चर्चा में आया है जिसके आउटफिट भी लोग काफी पसंद कर रहे है।

Advertisment

बुजुर्गो के ही पहनने का नहीं है कपड़ा

आपको बताते चलें, खादी के कपड़ों से तैयार कई साड़ी, कुर्ता, शर्ट, ट्राउजर्स आसानी से मिल जाते है लेकिन कई लोग इसे बुजुर्गों के पहनने का कपड़ा समझते है लेकिन ऐसा नहीं। आज के समय में पर्यावरण के नजरिए से खादी के आउटफिट काफी आराम दायक माने जाते है।

इन आउटफिट को पहने हमेशा

यहां पर खादी के फैशन को बरकरार रखते हुए मार्केट में इसके आउटफिट पसंद किए जा रहे है जिनके बारे में जानना जरूरी है आइए जानते है-

1- खादी कुर्ता

यहां पर खादी के फैशन ट्रेंड्स में सबसे पहला फैशन कुर्ता आता है जिसे महिला और पुरूष दोनों यह आउटफिट पहन सकते है। इन्हें जगह-जगह बने हुए सरकारी आश्रम से आप अपने लिए खादी का कुर्ता खरीद सकते हैं। खादी के कुर्ते आपके बजट में भी रहेंगे।

Advertisment

Chainiz Men Khadi Jharna Long Kurta, Size: 38-40-42-44Set of 2: Beige A Line Khadi Kurta With Pant – TJORI

2- खादी साड़ी

खादी के कुर्तो के बाद बारी आती है खादी की साड़ी की, जिसे हम कई डिजाइंस के साथ बाजार से खरीद सकते है। रंग-बिरंगी साड़ियों के साथ आपने कई दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ-साथ भारतीय नेत्रियों को पहने देखा होगा।

6 m (with blouse piece) Casual Wear Light Lime Plain Khadi Saree

3-खादी पायजामा

खादी के कुर्ते के साथ खादी का पायजामा भी फैशन ट्रेंड्स का हिस्सा होता है जिसे लड़के और लड़कियों दोनों के लिए कंफर्टेबल माना जाता है। यहां पर खादी का पायजामा आसानी से बाजार में उपलब्ध होता है तो ये पहनने में काफी कंफर्टेबल माना जाता है।

U P Khadi and Handloom Indi Men Pyjama - Buy U P Khadi and Handloom Indi Men Pyjama Online at Best Prices in India | Flipkart.com

4-खादी का टॉप

खादी का टॉप औऱ टीशर्ट भी लड़कियों के लिए फैशन का हिस्सा होता है यहां पर  खादी के कपड़ों का चलन और ज्यादा बढ़ गया है। वही पर खादी का कपड़ा लेकर आप आसानी से अपने लिए इस तरह का टॉप बनवा सकती हैं।

Advertisment

I Wear Khadi महिलाओं के लिए खादी कॉटन ट्यूनिक टॉप (IWK 014-XL, पिंक (गुलाबी), X-लार्ज), गुलाबी, XL : Amazon.in: कपड़े और एक्सेसरीज़

5-खादी स्कार्फ

आपने खादी से तैयार स्कार्फ शायद ही कभी वियर किया होगा यह काफी मुलायम खादी में होता है और काफी सही रहता है। इससे आप चेहरा भी पोंछ सकते हैं। इतना ही नहीं खादी के स्कार्फ से किसी प्रकार की चुभन नहीं होता है।

Gandhi Jayanti Khadi Fashion many outfit made by Khadi

6-खादी जैकेट

आप अगर कुछ अलग पहनना चाहते हैं तो अपने लिए टेलर से खादी का जैकेट बनवा सकते हैं। ये आपको अलग लुक देगा। देश के पीएम को अक्सर इस तरह की जैकेट पहने देखा जाता है।

Icy Blue Khadi Jacket – TJORI

Gandhi jayanti, khadi indian outfits, benefits of wearing khadi clothes, what are khadi clothes, where to buy khadi clothes online, khaadi outfits,

Advertisment
Gandhi Jayanti benefits of wearing khadi clothes khaadi outfits khadi indian outfits what are khadi clothes where to buy khadi clothes online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें