Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) के तहत आने वाले खड़गवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि खड़गवां पुलिस ने नशीली पदार्थों के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए 110 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें… Asia Cup 2023: एशिया कप की तारीखों का ऐलान, पाकिस्तान के अलावा इस देश में खेला जाएगा टूर्नामेंट
जानकारी के अनुसार, खड़गवां पुलिस को मुखवीर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो में गांजा की तस्करी की जा रही है जो खड़गवां क्षेत्र की ओर जा रही है। फिर क्या था, थाना प्रभारी विजय सिंह ने अपने उच्च अधिकारियो के दिशानिर्देश पर टीम गठित कर इलाके की नाके बंदी कर दी। पुलिस को देख आरोपियो ने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्कार्पियो का पीछा कर गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
11 लाख रूपये का गांजा जब्त
बता दें कि पुलिस को 110 किलो गांजा बरामद हुआ। यह स्कार्पियो से उड़ीसा के सोनपुर से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी सहित वाहन व गांजा को जब्त कर लिया है। पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत 11 लाख और वाहन की कीमत 12 लाख रुपये बताया है, जिससे कुल जब्ती समान की कीमत 23 लाख रूपये हुई है।
आरोपी पप्पू सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है।
ये भी पढ़ें…
Jashpur News: तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में टकराए, पत्थलगांव में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
CG Govt Job: सुकमा स्वास्थ्य विभाग में निकली इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन