खड़गवां: खड़गवां तहसील क्षेत्र में 57 कोटवारों का पिछले 6 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते कोटवरों में भारी आक्रोश है। रक्षाबंधन के दिन भी वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज कोटवारों ने खड़गवां एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
3 दिन में भुगतान करने की मांग
ज्ञापन के माध्यम से कोटवारों ने कहा है की आगामी 3 दिवस के भीतर उनके वेतन का भुगतान नहीं होता है तो सोमवार से सभी कोटवार भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।
पूर्व विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान कोटवारों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की 15 साल भाजपा की सरकार रही लेकिन इस तरह से कोटवारों का वेतन भुगतान कभी नही रोका गया। आज आप सोच सकते है की 4 हजार 5 सौ रुपए महीना पाने वाले कोटवारों का परिवार विगत 6 महीनों से कैसे गुजर बसर कर रहा होगा।
ये भी पढ़ें:
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में उमस के कारण हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें और राज्यों के मौसम का हाल
Metro In Indore: मेट्रो का इंतजार खत्म, देर रात इंदौर पहुंचे कोच, इस होना है ट्रायल
MP News: चुनाव आयोग लेगा SDM-तहसीलदार की परीक्षा, दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ी
Chhattisgarh News, Kotwar, Khadgawan SDM, Tehsildar, Former MLA Shyam Bihari Jaiswal, Khadgawan News,Vetan Bhugataan, छग न्यूज, कोटवर, खड़गवां SDM, तहसीलदार, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, खड़गवां न्यूज