खास मुलाकात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव, UPA सरकार में संभाला केंद्रीय मंत्री का पद.एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी रहे अरुण, ’24 के रण में INDIA गठबंधन ने बेहतर परिणाम दिए’, ‘एमपी कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी, लेकिन जीत नहीं मिली’, ‘2018 में सरकार गिरने से कार्यकर्ता निराश हुए’. ‘कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ी, ये धोखा देने जैसा’, ‘दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के मार्गदर्शन में ही पार्टी आगे बढ़ी’, ‘सबसे बात करके ही टिकट वितरण का काम हुआ’, ‘कार्यकर्ताओं को मायूस होने की जरूरत नहीं’. ‘मिशन-28 की तैयारी शुरु हो गई है, जीत अपनी होगी’. ‘हर नेता की भूमिका कांग्रेस हाईकमान ही तय करेगा’, ‘सदन से सड़क तक कांग्रेस की मजबूती में कमी दिखी’, ‘जीतू पटवारी और उमंग सिंघार जमीन पर लड़ने वाले नेता’, ‘कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक है, पहले से और मजबूत हुई’.
धार के मनावर में अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़ी: 15 कट्टे और बड़ी मात्रा में सामान मिला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Dhar Arms factory caught: मध्यप्रदेश के धार जिले की मनावर तहसील में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई। पुलिस...