Advertisment

KGF STAR YASH: KGF स्टार यश ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के लिए दिए ₹50 करोड़ ?

KGF STAR YASH: KGF स्टार यश ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के लिए ₹50 करोड़ ?

author-image
Bansal News
KGF STAR YASH: KGF स्टार यश ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के लिए दिए ₹50 करोड़ ?

KGF STAR YASH क्या हो रहा है वायरल : KGF फिल्म से उत्तर भारत में मशहूर हुए सुपरस्टास यश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीस में साफ दिखाई दे रहा है कि यश किसी मंदिर के सामने खड़े हैं और उन्होंने कंधे पर केसरिया शॉल और माथे पर तिलक लगा रखा है। इस तस्वीर को कई लोगों ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करते हुए दावा किया है कि, यश अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है।

Advertisment

जैसे ही यह पोस्ट लोगों ने शेयर की आग की तरह यह सभी के बीच फैल गई... तो आइये जानते हैं कि इस  तस्वीर की सच्चाई क्या है... क्या है इसकी असली कहानी...

वायरल तस्वीरें-

सच क्या है? KGF STAR YASH

- सबसे पहले इस पोस्ट से जुड़ी तस्वीरों और इनकी सोर्स लिंक्स की हमने रिवर्स सर्चिंग की । सर्च रिजल्ट में हमें यह फोटो कई मीडिया वेबसाइट पर खबर के साथ मिली।

-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश की 11 अप्रैल 2022 की यह तस्वीर आंध्र प्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की है, जहां यश फिल्म KGF-2 की रिलीज से पहले भगवान बालाजी के दर्शन करने पहुंचे थे।

-पड़ताल के दौरान हमें इस खबर से जुड़े वीडियो भी कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिले।

-पड़ताल के अगले चरण में हमने यश की फोटो के साथ किए जा रहे दावे से जुड़े की-वर्ड्स भी सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें यश के अयोध्या जाने या राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने की कोई भी खबर किसी भी मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं मिली।

-साफ है कि सोशल मीडिया पर साउथ के सुपरस्टार यश की तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यश की यह फोटो अयोध्या राम मंदिर की नहीं बल्कि तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की है।

उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी कृपया शेयर करना न भूलें.....KGF STAR YASH

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें