Keshav Maharaj: जहां रोहित की कप्तानी में एक टीम इंडिया टी-20 वल्ड कप 2022 खेलने ऑस्ट्रेलिया गई हुई है वहीं दूसरी तरफ शिखर की कप्तानी में दूसरी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के संग वनडे सीरीज खेल रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम की दूसरे दर्जे की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला खेल रही है। लेकिन साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज का मानना है कि ये टीम दूसरे दर्जे की टीम बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि भारत के पास जितना बेंच स्ट्रेन्थ है उसे देख कर यह कहा जा सकता है कि भारत 4-5 टीमें एक साथ उतार सकता है।
क्या कहा केशव महाराज ने
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं इसे दूसरे दर्जे का भारतीय पक्ष नहीं कहूंगा। भारत में इतनी प्रतिभा है कि वे चार-पांच उचित अंतरराष्ट्रीय पक्षों को मैदान में उतार सकते हैं। ऐसा कहने के बाद, बहुत से लोगों के पास आईपीएल है और उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। विश्व स्तरीय हैं वहाँ बाहर प्रदर्शन करने वाले। भारत के खिलाफ अच्छा खेलना हमेशा अच्छा होता है। जाहिर है, आप खुद को तैयार करना चाहते हैं। उनके पास एक विश्व स्तरीय बल्लेबाजी लाइनअप है। “
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में आज 11 अक्टूबर को खेले जाने वाले आखिरी और फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम के नाम सीरीज होगी।