Advertisment

Kesariya Raksha Sankalp हिन्दू एकता और समरसता का संकल्प जन जन तक पहुंचाने में हमें जुटना हैः  रामेश्वर शर्मा

Kesariya Raksha Sankalp विधायक रामेश्वर शर्मा के मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर "केसरिया रक्षा संकल्प" का आयोजन हुआ । इस अवसर पर महंत हनुमान दास , महंत अनिलानन्द , महंत कन्हैया दास , महंत ओमानंद , ज्ञानी दिलीप सिंह , शाक्य पुत्र सागर भंते महाराज जी, पंडित कपिल शर्मा, महेंद्र गांधी जी, सतनाम सिंह जी , संत नगर से पंडित जय शर्मा,

author-image
Bansal News
Kesariya Raksha Sankalp हिन्दू एकता और समरसता का संकल्प जन जन तक पहुंचाने में हमें जुटना हैः  रामेश्वर शर्मा

भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा के मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर "केसरिया रक्षा संकल्प" का आयोजन हुआ । इस अवसर पर महंत हनुमान दास , महंत अनिलानन्द , महंत कन्हैया दास , महंत ओमानंद , ज्ञानी दिलीप सिंह , शाक्य पुत्र सागर भंते महाराज जी, पंडित कपिल शर्मा, महेंद्र गांधी जी, सतनाम सिंह जी , संत नगर से पंडित जय शर्मा, शैलेन्द्र दुबे जी सहित लगभग एक हज़ार से अधिक नागरिक बंधु उपस्थित रहे ।

Advertisment

21 से 27 दिसम्बर बलिदान सप्ताह

केसरिया रक्षा संकल्प आयोजन को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने केसरिया रक्षा के संकल्प को दोहराया साथ ही सामाजिक समरसता के भाव को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया । केसरिया रक्षा संकल्प आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए  शर्मा ने बताया कि 21 से 27 दिसम्बर बलिदान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। यह वही सप्ताह है जब सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म की रक्षा में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादो का बलिदान हुआ ।

[video width="640" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/kesariya-sankalp-01.mp4"][/video]

केसरिया की रक्षा में हंसते हंसते बलिदान दिया

शर्मा ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्र में से दो युद्ध के मैदान में लड़ते लड़ते शहीद हुए और दो को मुगलों ने दीवार में चुन दिया। ऐसे साहिबजादे अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने केसरिया की रक्षा में हंसते हंसते अपना बलिदान दिया । आज हम अगर हिन्दू है तो उसमे गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिबजादों का बलिदान छुपा है । हम सभी चार साहिबजादों को नमन करते है ।

Advertisment

चार साहिबजादों के नाम से उद्यान का निर्माण करायाजाएगा

शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हुज़ूर विधानसभा में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के नाम से उद्यान का निर्माण कराया जाएगा । शर्मा ने कहा कि आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती है।  पंडित मदन मोहन मालवीय ने सनातन संस्कृति एवं वैदिक परम्परा को जीवित रखने के लिए हिन्दू विश्विद्यालय की स्थापना कर हिन्दुओ की वैदिक परंपरा को विश्व भर में प्रसारित करने का काम किया । श्श

हिन्दू और हिंदुस्तान को समर्पित अटल जी को नमन

शर्मा ने कहा कि हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज जन्म जयंती भी है। श्रद्धेय अटल जी का राष्ट्रवाद को समर्पित जीवन किसी विश्विद्यालय की शिक्षा से कम नही । हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय के साथ हिंदी-हिन्दू और हिंदुस्तान को समर्पित अटल जी को हम नमन करते है ।

[video width="640" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/kesariya-sankap-02.mp4"][/video]

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी का आभार किया व्यक्त

युवा सदन पर आयोजित केसरिया रक्षा संकल्प आयोजन में पधारे बंधुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण के भव्य और दिव्य निर्माण के लिए, अयोध्या में श्रीराम लला के मंदिर निर्माण, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के सौंदर्यीकरण के लिए भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया  ।

PM Modi Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Hindi News Channel MP Kashi Vishwanath Temple Rameshwar Sharma Guru Gobind Singh Kesariya Raksha Sankalp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें