BHOPAL: गर्मियों की छुट्टी में लोग घरों से निकलकर घूमने के लिए बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में खतरे से भरी जगह में जाना कई लोगों के लिए घातक बन रहा है । खबर है कि केरवा डैम में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि ये बच्चे यहां नहाने गए थे। इस बारे में जैसे ही रातीबड़ थाना पुलिस को जानकारी मिली रातीबड़ पुलिस जांच में जुट गई है ।साथ ही मौकाए वारदात पर गोताखोरों की टीम भी पहुंच चुकी है और लाशों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं मरने वालों में एक मोहित, एक निशांत है और अभी तक तीसरे का नाम अज्ञात है। .
माता-पिता रहें सतर्क
देखा जा रहा है कि हर साल ऐसे हादसे होते हैं ऐसे में बच्चों के घर वालों को ध्यान रखने की जरूरत है कि, वो बच्चों को ऐसी जगह जाने से रोके। या फिर ऐसी जगह अगर बच्चे जाएं तो उनके साध जाएं।
अगर पानी में गिरते ही आपको ख़तरा महसूर होता है, तो इन 12 सामान्य तरीक़ों से अपनी जान बचा सकते हैं-
1- अगर आप किसी गहरे तालाब या फिर नदी में गिर जाते हैं तो सबसे पहले मदद के लिए ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाएं.
2- चिल्लाने, कपड़े लहराने, पानी उछालने जैसे सामान्य तरीक़ों से लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करें.
3- अगर आपको बिलकुल भी तैरना नहीं आता है तो आप किसी भी तरह से पानी में अपने हाथ-पैर चलाते रहें.
4- हाथ-पैर चलाने से भी पानी में डूबते चले जा रहे हों तो कम समय में बाहर निकलने की पुरज़ोर कोशिश करें .
5- अगर जूते या बैग जैसी कोई कोई भी चीज़ आपका वजन बढ़ा रही है, तो उसे अपने शरीर हटा दें.
6- जितना हो सके अपने सिर को पानी से बाहर रखें और सामान्य तरीके से सांस लेने की कोशिश करें.
7- पानी में डूबने के डर से घबराएं नहीं क्योंकि घबराहट में मासपेशियां अधिक ऑक्सीजन इस्तेमाल करने लगती हैं.
8- फ़ेफ़डे हवा से भरे होते हैं तो शरीर बेहतर तरीके से तैरता है, लेकिन अधिक तेज़ी से सांस लेने की कोशिश न करें.
9- इस दौरान आपका ऑक्सीजन युक्त रहना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन हाइपरवेंटीलेटिंग से बचने की कोशिश करें.
10- किसी भी तरह से नदी के किनारे पर आने की कोशिश करें क्योंकि किनारे पर पानी की गहराई कम होती है.
11- नदी में अगर कोई प्लास्टिक यार फिर लकड़ी तैर रही है तो उसे पकड़ने की कोशिश करें इससे डूबने से बच सकते हैं
12- अपने पैरों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें क्योंकि पैरों के चलते रहने से ही आपका शरीर (सिर) पानी से बाहर रहेगा.
13- अगर पानी में हाथ पैर मारकर थक गए हों तो पीठ के बल लेटने का प्रयास करें और अपने सिर को पीछे की ओर झुकाएं.