Advertisment

Kerla Murder : घर में घुसे युवक को चोर समझकर की उसकी हत्या

Kerla Murder : घर में घुसे युवक को चोर समझकर की उसकी हत्या Kerla Murder: Murdered the young man who entered the house as a thief

author-image
Bansal News
Kerla Murder : घर में घुसे युवक को चोर समझकर की उसकी हत्या

तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को एक घर में घुसे 19 वर्षीय युवक की घर के मालिक ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। बाद में आरोपी ने पास के पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और स्वीकार किया कि उसने चोर होने के संदेह में युवक की हत्या कर दी। शहर के मध्य में स्थित पेट्टा के निवासी अनीश जॉर्ज की हत्या लालू ने की। लालू भी पेट्टा का ही रहने वाला है। आरोपी के मुताबिक घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।

Advertisment

उसने दम तोड़ दिया

लालू ने कहा कि उसे घर की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में कुछ आवाजें सुनाई दीं और वहां उसने जॉर्ज को देखा। जॉर्ज को चोर समझकर लालू ने तुरंत उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बाद में वह पास के थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हत्या का मामला है... जांच प्रारंभिक चरण में है। हमें संदेह है कि कुछ व्यक्तिगत मुद्दों के कारण घटना को अंजाम दिया गया। हम पूरी जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी दे पाएंगे।’’ हत्या के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी

murder KERALA Kerala News murder case kerala murder kerala live news kerala news live kerala girl murder kerala news videos kerala student murder murder in kerala kerala family murders kerala serial murders kerala youth murder leader murder in kerala murder in kerela
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें