Sanju Samson : खेल जगत के क्रिकेटप्रेमियों के लिए खास अपडेट सामने आई है जिसमें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए जहां पर टीम इंडिया की तैयारी तेज है वहीं पर केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को उपकप्तान बनाया गया है जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है।
जानें क्यो लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, ऐसे में शिखर धवन को टीम का कप्तान और संजू सैमसन को उपकप्तान बनाया जा सकता है। बताते चलें कि, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल भी शामिल होंगे। संजू के खेल की बात की जाए तो, संजू सैमसन ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। तब से अब तक उन्हें सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। इन सात मैचों में उन्होंने 44 की औसत से 176 रन बनाए हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगे मैच
आपको बताते चलें कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, 9 अक्टूबर को रांची में और 11 अक्टूबर को दिल्ली में वनडे मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 28 सितंबर से दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। बताया जा रहा है कि, मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।