Advertisment

Kerala Train Incident Update: एटीएस की बड़ी कामयाबी ! ट्रेन में आगजनी के मामले में संदिग्ध गिरफ्तार

केरल के कोझिकोड जिले में एक ट्रेन में आगजनी के सिलसिले में बुधवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। उस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Kerala Train Incident Update: एटीएस की बड़ी कामयाबी ! ट्रेन में आगजनी के मामले में संदिग्ध गिरफ्तार

मुंबई।  Kerala Train Incident Update महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने केरल के कोझिकोड जिले में एक ट्रेन में आगजनी के सिलसिले में बुधवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। उस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

खुफिया एजेंसी के अभियान ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी और आतंकवाद रोधी दस्ते के संयुक्त अभियान में महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास शाहरुख सैफी नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि केरल पुलिस ने एक गवाह के बयान के आधार पर संदिग्ध का स्केच जारी किया था। उन्होंने कहा कि केरल पुलिस के अधिकारी रत्नागिरी पहुंच गए हैं और आगे की जांच के लिए संदिग्ध उन्हें सौंप दिया जाएगा।

जानें क्या था पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि रविवार रात जब ट्रेन केरल में एलातुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में नौ यात्री झुलस गए और वे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। आग लगने के बाद ट्रेन से लापता एक महिला, एक शिशु और एक पुरुष के शव पटरियों से बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि आग लगने के बाद वे लोग ट्रेन से गिर गए थे या उन्होंने नीचे उतरने का प्रयास किया था। इस घटना की जांच के लिए केरल पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।

Advertisment

train KERALA Kerala News kerala news live fire in train train fire elathur train attack fire bomb hurled at kozhikode train fire kerala train attack kerala train fire kozhikode train attack news kozhikode train fire kozhikode train fire attack kozhikode train fire incident kozhikode train fire news kozhikode train fire news updates kozhikode train fire reported train attack train fire kozhikode latest train fire report train on fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें