मुंबई। Kerala Train Incident Update महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने केरल के कोझिकोड जिले में एक ट्रेन में आगजनी के सिलसिले में बुधवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। उस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खुफिया एजेंसी के अभियान ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी और आतंकवाद रोधी दस्ते के संयुक्त अभियान में महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास शाहरुख सैफी नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि केरल पुलिस ने एक गवाह के बयान के आधार पर संदिग्ध का स्केच जारी किया था। उन्होंने कहा कि केरल पुलिस के अधिकारी रत्नागिरी पहुंच गए हैं और आगे की जांच के लिए संदिग्ध उन्हें सौंप दिया जाएगा।
Delhi | A team of Kerala Police arrives at Shaheen Bagh to visit the residence of the Kozhikode train fire incident suspect, Shahrukh Saifi pic.twitter.com/luw2qmxm8i
— ANI (@ANI) April 5, 2023
जानें क्या था पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि रविवार रात जब ट्रेन केरल में एलातुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में नौ यात्री झुलस गए और वे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। आग लगने के बाद ट्रेन से लापता एक महिला, एक शिशु और एक पुरुष के शव पटरियों से बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि आग लगने के बाद वे लोग ट्रेन से गिर गए थे या उन्होंने नीचे उतरने का प्रयास किया था। इस घटना की जांच के लिए केरल पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।
A joint team of Central Intelligence & Maharashtra ATS has nabbed the absconding accused in the Kozhikode train fire incident from Ratnagiri in Maharashtra. A team of Kerala police has also reached Ratnagiri and the accused will be handed over to them soon: Maharashtra ATS https://t.co/W8MAsU60du
— ANI (@ANI) April 5, 2023