Advertisment

Kerala: स्कूल ने छात्रों से कहा- शिक्षकों को 'सर' या 'मैडम' न कहें, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

Kerala: स्कूल ने छात्रों से कहा- शिक्षकों को 'सर' या 'मैडम' न कहें, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला? kerala-the-school-told-the-students-do-not-call-the-teachers-sir-or-madam-know-why-such-a-decision-was-taken-nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Kerala: स्कूल ने छात्रों से कहा- शिक्षकों को 'सर' या 'मैडम' न कहें, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

नई दिल्ली। केरल के पलक्कड़ जिले के एक स्कूल ने अपने छात्रों से शिक्षकों को 'सर' या 'मैडम' नहीं बुलाने को कहा है। बल्कि उन्हें टीचर कह कर बुलाने का आदेश जारी किया गया है। पलक्कड़ जिले के ओलास्सेरी गांव में स्थित सरकारी सहायता प्राप्त सीनियर बेसिक स्कूल ने ये फैसला लिया है। ऐसे में अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर स्कूल ने ऐसा फैसला क्यों लिया?

Advertisment

इस कारण से लिया गया फैसला

दरअसल, केरल भारत का सबसे शिक्षित राज्य हैं। यहां का साक्षरता दर 94% है। इस राज्य में महिला और पुरूष साक्षरता दर भी भारत में सबसे अधिक है। यहां कई ऐसे फैसले लिए जाते हैं, जिनका परिणाम दुर्गमी होता है। इसी कड़ी में ओलास्सेरी गावं में स्थित स्कूल ने सर या मैडम की जगह टीचर करने का निर्णय किया है। ताकि स्कूल में जेंडर इक्वलिटी (Gender Equality) को बढ़ावा मिल सके।

यहां से आया विचार

स्कूल में 300 छात्र पढ़ते हैं और इन्हें पढ़ाने के लिए 9 महिला शिक्षक और आठ पुरूष शिक्षक हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक वेणुगोपालन एच कहते हैं कि ऐसा करने का विचार सबसे पहले एक पुरुष स्टाफ सदस्य के दिमाग में आया था। टीचर संजीव कुमार वी. चाहते थे कि शिक्षकों को 'सर' कहने की पुरानी प्रथा को खत्म किया जाए। बता दें कि इससे पहले माथुर पंचायत (Mathoor panchayat) ने भी सर और मैडम की प्रथा को खत्म करने का फैसला किया था। इस गवर्निंग बॉडी ने पंचायत कर्मचारियों को उनके पदनाम से संबोधित करने का निर्देश दिया था।

कुछ लोगों ने विरोध भी किया

पंचायत के फैसले से प्रेरित होकर स्कूल ने भी अब अपने यहां जेंडर इक्वलिटी लाने की कोशिश की है। स्कूल के इस कदम का अभिभावकों ने भी स्वागत किया है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन धीरे-धीरे छात्रों ने ही शिक्षकों को 'टीचर' कहना शुरू कर दिया। स्कूल का कोई भी छात्र अब परूष शिक्षक को सर या महिला को मैडम कहकर नहीं पुकारता।

Advertisment

जेंडर इक्वलिटी के खिलाफ है सर और मैडम

स्कूल के प्रधानाध्यापक की माने तो 'सर' और 'मैडम' शब्द जेंडर इक्वलिटी के खिलाफ है। शिक्षकों को उनके पदनाम से ही संबोधित किया जाना उचित है। सार या मैडम शब्द औपनिवेशिक काल की याद दिलाता है, इसलिए इस प्रथा को दूर किया जाना चाहिए।

gender equality KERALA 10 examples of gender equality countries with gender equality emma watson gender equality equal pay day 2020 equal rights for men and women equality between men and women equality in the workplace equality is feminism is not about equality gender and equality gender balance gender discrimination gender discrimination in education gender discrimination in family gender discrimination in health gender discrimination in hindi gender discrimination in society gender discrimination in workplace gender empowerment gender equality and gender equity gender equality and women's empowerment gender equality day gender equality examples gender equality in education gender equality in hindi gender equality in the workplace gender equality is a human right gender equality is an issue that is relevant to gender equality movement gender equality organizations gender equity and equality gender equity examples gender inequality examples gender inequality in education gender inequality in household work gender inequality in schools gender inequality in society gender inequality in the workplace gender inequality in the world gender mainstreaming gender rights gender sensitivity generation equality heforshe heforshe emma watson inequality between men and women inequality in the workplace iris bohnet men and women are equal men and women equality most gender equal countries national gender and equality commission Olassery Village Palakkad District pay equality promoting gender equality sdg 5 sdg 5 gender equality sdg gender equality Senior Basic School sexual equality the roles of men and women are true gender equality un gender equality women equality womens equality
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें