Advertisment

'द केरला स्टोरी' जैसी साजिश: नाबालिग लड़की का ब्रेनवॉश, सरफराज ने घर से भगाया, अपने साथ रखा, बच्चा पैदा हुआ तो फेंका

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां मुस्लिम युवक सरफराज ने 'द केरला स्टोरी' से प्रभावित होकर नाबालिग हिंदू लड़की से सालों तक संबंध बनाए। करणी सेना की सूचना पर पुलिस ने सरफराज को हिरासत में लिया।

author-image
Vikram Jain
'द केरला स्टोरी' जैसी साजिश: नाबालिग लड़की का ब्रेनवॉश, सरफराज ने घर से भगाया, अपने साथ रखा, बच्चा पैदा हुआ तो फेंका

हाइलाइट्स

  • इंदौर में केरला स्टोरी जैसी साजिश का हुआ पर्दाफाश।
  • सरफराज ने हिंदू नाबालिग लड़की का किया ब्रेनवाश।
  • करणी सेना ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस को सौंपा।
Advertisment

Indore Minor Girl Brainwash Kerala Story Inspired Crime Case: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 'द केरला स्टोरी' जैसी एक साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसने समाज को झकझोर दिया है। एक मुस्लिम युवक ने बहला-फुसलाकर कर नाबालिग हिंदू लड़की का न केवल ब्रेनवॉश किया, बल्कि उसे कई सालों तक अलग-अलग राज्यों में रखकर शोषण करता रहा। करणी सेना कार्यकर्ताओं की सक्रियता से यह मामला उजागर हो पाया। कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र निवासी आरोपी सरफराज को नाबालिग लड़की के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। वहीं नाबालिग बाल कल्याण समिति की निगरानी में है।

'केरला स्टोरी' से प्रभावित होकर रची साजिश

इंदौर के हीरानगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने नाबालिग हिंदू लड़की को 'द केरला स्टोरी' फिल्म जैसी साजिश के तहत बहला-फुसलाकर कई वर्षों तक अपने साथ रखा। आरोपी ने लड़की को यूपी से भगाया, बच्चा होने पर उसे फेंक दिया। अब पुलिस और करणी सेना की तत्परता से लड़की को सुरक्षित किया गया है। पूछताछ में युवक ने खुद यह स्वीकारा कि वह 'द केरला स्टोरी' फिल्म से प्रभावित था।

यूपी से भगाकर लाया गया था इंदौर

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी सरफराज ने लड़की को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से भगाकर लाया था। नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर कई वर्षों तक अपने कब्जे में रखा। लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही यूपी में दर्ज थी। सरफराज उसे महाराष्ट्र, इंदौर समेत कई जगहों पर ले गया और उसके साथ संबंध बनाए।

Advertisment

publive-image

लड़की बनी मां, बच्चा फेंका गया

इस दौरान लड़की गर्भवती हुई और एक बच्चे को जन्म दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने बच्चे को कहीं फेंक दिया। जैसे ही करणी सेना को मामले की जानकारी मिली, संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर सरफराज को लड़की के साथ रंगेहाथ पकड़ा और हीरानगर पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में सरफराज ने किया खुलासा

करणी सेना के पदाधिकारी मानसिंह राजावत के अनुसार, पुलिस पूछताछ में आरोपी सरफराज ने यह स्वीकार किया कि वह फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाई गई घटनाओं से प्रभावित था। उसने जानबूझकर नाबालिग लड़की का ब्रेनवॉश कर उसे अपने प्रभाव में लिया और फिर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कब्जे में रखने की योजना बनाई थी।

ये खबर भी पढ़ें...Pulse Polio Campaign: सबसे पहले पोलियो दवा पिलाने वाली महिलाओं को मिलेंगे 10-10 हजार, मुरैना में कृषि मंत्री ने की घोषणा

Advertisment

महाराष्ट्र में पहले से दर्ज हैं केस

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सरफराज के खिलाफ महाराष्ट्र में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हीरानगर पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस की टीम इंदौर पहुंची और सरफराज को हिरासत में लेकर अपने साथ रवाना हो गई।

वहीं उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से लापता नाबालिग लड़की, जिसे इंदौर पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही दर्ज थी। रविवार को यूपी पुलिस लड़की के पिता के साथ इंदौर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।

बाल कल्याण समिति की निगरानी में लड़की

सब-इंस्पेक्टर अंजू बक्शी ने बताया कि लड़की को तुरंत बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया। समिति के आदेशानुसार उसे फिलहाल राऊ स्थित बालिका गृह में सुरक्षित रखा गया है। अब समिति की अनुमति के बाद ही लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore crime news Indore News mp crime news Indore minor girl brainwash Kerala Story inspired crime film the kerala story Muslim youth arrested Indore Karni Sena Indore Child welfare committee Indore Indore Hiranagar poilice Minor girl rescued UP girl missing found Brainwashing Hindu girl Inter-state abduction case Indore Sarfaraz case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें