भोपाल। Kerala Story In MP Bhopal: आज कल केरल स्टोरी चर्चाओं में हैं लेकिन MP News भोपाल में भी ये ‘केरल स्टोरी’ Kerala Story In Bhopal बन रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Narottam Mishra द्वारा इस पर बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने बताया है कि हिज्ब-उत-तहरीर (HUT Case Hizb ut Tahrir) के पकड़े गए हैं उनमें 16 में से 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म परिवर्तन कर (Conversion) मुस्लिम धर्म अपनाया है। इनमें एक ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर भी है। इन लड़कों ने लव जिहाद (Love Jihad) कर हिन्दू लड़कियों से भी शादी करके धर्म परिवर्तन कराया है।
एक आतंकी ओबेसी के कॉलेज का प्रोफेसर —
आपको बता दें आतंकियों को लेकर नरोत्तम मिश्रा (MP News) ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े Kerala Story In Bhopal: गए आतंकियों में एक औवेसी के कॉलेज में पढ़ाने वाला प्रोफेसर है। जिसका नाम सलीम है। अब पुलिस HUT आतंकी सलीम के कनेक्शन खंगाल रही है। उन्होंने कहा है कि जेहादी कॉकरोचों पर पेस्टिसाइड का काम सरकार कर रही है। 16 संदिग्धों में से 7 हिंदू से मुस्लिम बने थे। जिनका बुरी तरह ब्रेन वॉश किया गया है। प्याज के छिलके की तरह परत दर परत खुलासे होंगे। एमपी सरकार लगातार देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। जेहादी कॉकरोचों पर पेस्टिसाइड का काम सरकार कर रही है।
बुरी तरह किया ब्रेन वॉश —
आपको बता दें पकड़े गए इन आतंकियों Kerala Story In Bhopal द्वारा बुरी तरह लड़कों का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। तो वहीं लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू लड़कियों को फसाला जा रहा है। जिसमें हिन्दू लड़कियों को शादी करके इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया जा रहा है।
- भोपाल से पकड़े जिम ट्रेनर यासीन खान और हैदराबाद से पकड़ा सलीम है सरगना
- जिम ट्रेनर ने हिंदू लड़की से शादी कर उसका कराया था धर्मानंतरण
- सौरभ से बने सलीम ने भी पत्नी का कराया था धर्मांतरण
- ओडिसा का देवी प्रसाद पांडा बना अब्दुल रहमान
- हैदराबाद के बक्स वेनु कुमार मोहम्द अब्बास बना
Nautapa 2023 Date: वर्ष 2023 में नौतपा कब से लगेंगे? जानें सही तिथि
बांटते थे जिहादी साहित्य MP News
आतंकियों को लेकर हुए खुलासों में ये बात सामने आई है कि पकड़े गए सभी HUT आतंकी गोपनीय सभाएं करके भड़काऊ तकरीरें करके लोगों को भड़काने का काम करते थे। इतना ही नहीं ये सभी हिंदुओं को खिलाफ जिहाद की तैयारी में भी थे। इन सभाओं में लोगों को सभा में बांटे जाते थे जिहादी साहित्य भी बांटे जाते थे। आपको बता दें इसे लेकर अभी और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
संदिग्धों के मोबाइल में मिले पाकिस्तानी नंबर —MP News:
अभी तक की ताजा अपडेट के अनुसार ATS और NIA ने अब तक 17 को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कुछ इंटरनेशनल नंबर मिले थे। तो वहीं उनके पास से पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं।
जंगल में लेते थे ट्रेनिंग — MP News:
आपको बता दें बीते दो दिन पहले MP News भोपाल में NIA और ATS ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी। जिसमें हिज्ब-उत-तहरीर के कई आतंकियों को धर-दबोचा गया है। इसमें भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से 1 आतंकी शामिल है। MP News: इसके अलावा हैदराबाद से भी 5 आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था। तलाशी के दौरान इनके पास से बड़ी तादाद में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी और ज़ेहादी किताबें, बम बनाने की किताबें और सामान सहित डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए थे। इसके बाद बुधवार को भोपाल के ऐशबाग की किराना Kerala Story In Bhopal: दुकान से भी एक संदिग्ध को पकड़ने के बाद कुल संख्या 17 हो गई है।
Kerala Story In Bhopal: