Kerala Story Film: मध्य प्रदेश में द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पूरी कर दी गयी है। म.प्र में अब केरल स्टोरी टैक्स फ्री हो गयी है। इस फिल्म ने सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक काफी सुर्खियां बंटोर रही इस फ़िल्म ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है।
CM शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये फिल्म शिक्षित और जागरूक करती है और आतंकवाद की सच्चाई को उजागर करती है फिल्म।
आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म 'The Kerala Story' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है। pic.twitter.com/l5oizjqK7j
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 6, 2023
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले ही हमने मतांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। लेकिन यह फिल्म जागरुक करती है, इस फिल्म को सबको देखना चाहिए। बालको को भी देखना चाहिए और बच्चों को भी देखना चाहिए। बेटियों को भी देखना चाहिए। इसलिए मध्य प्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP News: आज CM शिवराज कन्याओं को देंगे आर्शीवाद, सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी से होंगे शामिल
Rajasthan News: जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा
Up News: बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, प्रतापगढ़ जिले की घटना