/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-120-2.jpg)
The Kerala Story : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर केरल स्टोरी के रिलीज से पहले और अब तक विवादों में घिरने की जानकारी मिली है। यहां पर कई राज्यों में फिल्म के बैन होने के बाद अब फिल्म के क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है जिसमें मेंबर को धमकाते हुए घर से नहीं निकलने की बात कही है।
अनजाने नंबर से मैसेज में कही ये बात
यहां पर बदमाश ने अनजाने नंबर से मैसेज में कहा गया कि, इस मैसेज में लिखा है, 'अकेले घर से बाहर मत निकलना। तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।' इस घटना की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को दी थी। पुलिस ने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है क्योंकि उन्हें लिखित में शिकायत मिलनी बाकी है।
पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म
आपको बताते चले कि, केरल स्टोरी, कश्मीर फाइल्स की तरह ही विवादों में चल रही है जहां पर इस फिलम को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति-व्यवस्था बाधित हो सकती है। उन्होंने मुख्य सचिव को दिए आदेश में कहा है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करते दिखे तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिस भी थियेटर में फिल्म रिलीज हुई है उसे हटाने के निर्देश दिए गए है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें