Advertisment

केरल: राष्ट्रपति मुर्मू ने सबरीमाला में की भगवान अयप्पा की पूजा, सिर पर इरुमुदिकेट्टू रखकर चढ़ीं 18 पवित्र सीढ़ियां

author-image
Bansal news

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पारंपरिक काले परिधान पहने और इरुमुदिकेट्टू को हाथ में लिए राष्ट्रपति ने पवित्र 18 सीढ़ियां (पथिनेट्टमपदी) चढ़ीं और कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान अयप्पा के दर्शन किए.

Advertisment

राष्ट्रपति सुबह-सुबह पंबा पहुंचीं, पवित्र नदी में स्नान किया और पंबा गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां उन्होंने पारंपरिक केट्टुनिरा (इरुमुदिकेट्टू भरना) की रस्म निभाई. काली पोशाक, नंगे पैर, और सिर पर इरुमुदि केट्टू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सबरीमाला तीर्थयात्रा शुरू की, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के दर्शन के समय जो सिर पर सफेद रंग की पोटली रखी थी उसे इरुमुदिकेट्टू कहा जाता है। यह केवल एक पोटली ही नहीं है बल्कि भक्त की यात्रा, तपस्या और आशाओं का प्रतीक मानी जाती है। ये सबरीमाला तीर्थयात्रा की एक पारंपरिक पोटली है, जो भक्त द्वारा सिर पर रखकर ले जायी जाती है। इस पोटली में तीर्थयात्री के लिए व्यक्तिगत सामान और भगवान अयप्पा को अर्पित किए जाने वाले प्रसाद, जैसे घी भरा नारियल, चावल और अन्य सामग्रियां होती हैं। सबरीमाला मंदिर की 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए इरुमुडी ले जाना अनिवार्य होता है क्योंकि इसके बिना मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें