/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/thana.jpg)
तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी के नेयत्तिंकारा इलाके के आर्यनकोड में एक थाने पर मंगलवार सुबह दो अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल बम फेंका ।घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद दोनों मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि, पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बाइक सवार उपद्रवियों ने थाने पर दो बम फेंके, लेकिन दोनों में विस्फोट नहीं हुआ।
पुलिस के पास उनके संबंध में पर्याप्त सुराग है
थाने की इमारत के सामने खड़ी पुलिस की जीप का पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है, क्योंकि पेट्रोल से भरी बोतल उसपर फेंकी गई थी। उन्होंने कहा कि दूसरी बोतल बालू पर गिरी इसलिये, किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है और घटना के पीछे जो उपद्रवी हैं, पुलिस के पास उनके संबंध में पर्याप्त सुराग है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें