/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/rain-5-2.jpg)
तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी, सामूहिक हमलों और हिंसा पर काबू पाने के लिए ‘ऑपरेशन कावल’ (रखवाली) की शुरुआत की है। ‘राज्य पुलिस मीडिया केन्द्र’ की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य पुलिस प्रमुख (एसपीसी) अनिल कांत ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें आपराधिक मामलों में फरार लोगों को पकड़ने और हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ अन्य अपराधों में लिप्त सभी लोगों से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के वास्ते विशेष दलों का गठन करना शामिल है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि एसपीसी ने निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर हिंसा में शामिल लोगों को केरल असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (केएपीए) के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे हिंसक कृत्यों की साजिश रचने वालों को भी न्याय के दायरे में लाया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष शाखा को जमानत पर रिहा लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। विशेष शाखा को असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूची बनाकर उन पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें