Advertisment

Kerala Police: हिंसक घटनाओं, अपराधों पर लगेगा फुल स्टाॅप! पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन कावल'

Kerala Police: हिंसक घटनाओं, अपराधों पर लगेगा फुल स्टाॅप! पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन कावल' Kerala Police: Full stop will be imposed on violent incidents, crimes! Police started 'Operation Kaval'

author-image
Bansal News
Rape In UP: आठ वर्षीय बच्‍ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पहले भी दुष्कर्म के आरोप में जा चुका है जेल...

तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी, सामूहिक हमलों और हिंसा पर काबू पाने के लिए ‘ऑपरेशन कावल’ (रखवाली) की शुरुआत की है। ‘राज्य पुलिस मीडिया केन्द्र’ की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य पुलिस प्रमुख (एसपीसी) अनिल कांत ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें आपराधिक मामलों में फरार लोगों को पकड़ने और हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ अन्य अपराधों में लिप्त सभी लोगों से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के वास्ते विशेष दलों का गठन करना शामिल है।

Advertisment

विज्ञप्ति में कहा गया कि एसपीसी ने निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर हिंसा में शामिल लोगों को केरल असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (केएपीए) के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे हिंसक कृत्यों की साजिश रचने वालों को भी न्याय के दायरे में लाया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष शाखा को जमानत पर रिहा लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। विशेष शाखा को असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूची बनाकर उन पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है।

police KERALA Kerala News kerala police Kerala Police chief kerla police kaaval malayalam trailer kaaval movie trailer kaaval trailer kaval kaaka police shortflim kerala police drone kerala police drone camera kerala police drone funny kerala police drone lockdown kerala police drone troll kerala police drone video operation java operation java film operation java malayalam movie operation java malayalam movie trailer operation java mimicry operation java movie trailer operation java official teaser operation java official trailer operation java teaser operation java trailer operation java vishu special tv premiere show on zee keralam Operation Kaval ranipet police station transformation in police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें