Advertisment

kerala Train Fire Incident: चलती ट्रेन में एक पैसेंजर ने दूसरे पैसेंजर पर छिड़का पेट्रोल ! बच्चे समेत 3 जिंदा जले

चलती ट्रेन में बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक पैसेंजर ने दूसरे पैसेंजर पर पैसेंजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जहां पर आग इतनी भयंकर थी कि, बच्चे समेत तीन लोग जिंदा जलकर मर गए ।

author-image
Bansal News
kerala Train Fire Incident: चलती ट्रेन में एक पैसेंजर ने दूसरे पैसेंजर पर छिड़का पेट्रोल ! बच्चे समेत 3 जिंदा जले

केरल। kerala Train Fire Incident केरल से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां पर चलती ट्रेन में बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक पैसेंजर ने दूसरे पैसेंजर पर पैसेंजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जहां पर आग इतनी भयंकर थी कि, बच्चे समेत तीन लोग जिंदा जलकर मर गए । वही पर आरोपी पैसेंजर फरार हुआ है।

Advertisment

जाने क्या है पूरा हादसा

आपको बताते चलें कि, यह दर्दनाक हादसा अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस से सामने आया है जहां पर घटना रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर हुई जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी। यहां पर पहले ट्रेन में चढ़ने को लेकर दो यात्रियों में झगड़ा हुआ था। जो इतना बढ़ गया कि, आरोपी पैसेंजर ने दूसरे पर पेट्रोल छिड़क दिया। घटना में मत्तन्नूर निवासी रहमथ, उसकी बहन की दो साल की बेटी और नौफ़ल रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए थे। पुलिस की जांच चल रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं।

मामले में जांच शुरू

आपको बताते चलें कि, इस मामले में तत्काल यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींच दी जिसके बाद ट्रेन धीमी होने पर वह व्यक्ति फरार हो गया। वहीं पर यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना दी और आग बुझाई गई। घटना पर रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि, ''प्रारंभिक सूचना के अनुसार कथित तौर पर आग लगाने वाला व्यक्ति घटना के बाद फरार हो गया। झुलसे हुए बाकी याक्षियों को आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया और आवश्यक निरीक्षण के बाद ट्रेन रवाना हो गई।’’ शुरुआती खबरों के अनुसार संदेह है कि दो व्यक्तियों के बीच कहासुनी के बाद यह घटना हुई। कोझिकोड पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
3 including child burnt to death Kerala: Passenger sets another passenger on fire in train fight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें