/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/organ-donor.jpg)
बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार मृत्यु के बाद अपने अंग दान करने वाले व्यक्तियों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है।
सरकार अंग दाताओं को सम्मानित करने नीति पर विचार रही: स्वास्थ्य मंत्री
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही अंग दान के महत्व का प्रचार करने के लिए एक नीति बनाएगी, जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नेक कार्य से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अंगदान के जरिये एक व्यक्ति, आठ लोगों की जान बचा सकता है।
उन्होंने कहा, ''हमारा मानना है कि जीवनदान देने का यह नेक कार्य अधिक सराहना का पात्र है और हमारी सरकार एक ऐसे कार्यक्रम पर विचार कर रही है, जिससे मृत्यु के बाद अंग दान करने वाले व्यक्तियों को मान्यता और सम्मान मिले।'' राव ने कहा कि सरकार अंग दान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देने और पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने सहित अन्य संभावनाओं पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा, ''हम जल्द ही अंग दान के महत्व का प्रचार करने के लिए एक नीति बनाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।'' स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की।
ये भी पढ़ें:
US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
Rajasthan Elections 2023: गहलोत सरकार के 5 साल को बताया काला अध्याय, जानें पूरी खबर
JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव
IIT-BHU Protest: BHU कैंपस में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें