विधानसभा की विशेषाधिकार एवं आचार समिति के समक्ष पेश हुए केरल के मंत्री -

विधानसभा की विशेषाधिकार एवं आचार समिति के समक्ष पेश हुए केरल के मंत्री

तिरुवनंतपुरम, 29 दिसंबर (भाषा) केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक मंगलवार को विधानसभा की विशेषाधिकार एवं आचार समिति के समक्ष पेश हुए। समिति ने उन्हें केरल आधारभूत ढांचा एवं निवेश कोष बोर्ड (केआईआईएफबी) पर कैग की लेखा रिपोर्ट के कथित तौर पर लीक होने के मामले में तलब किया था।

समिति के समक्ष पेश होने के बाद इसाक ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने विशेषाधिकार का उल्लंघन नहीं किया है।

इसाक द्वारा कैग की 2018-19 की लेखा रिपोर्ट की जानकारी कथित तौर पर एक संवाददाता सम्मेलन में देने के बाद लोकलेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के विधायक वी.डी. सतीशन ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था क्योंकि तब तक रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखी गई थी।

केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन ने मंत्री के खिलाफ नोटिस विशेषाधिकार एवं आचार समिति को भेज दिया था और ऐसा राज्य के इतिहास में यह पहली बार हुआ था।

भाषा

मानसी नरेश

नरेश

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password