Advertisment

Kerala Lockdown: लॉकडाउन की पाबंदियों में सीमित ढील दी गई, सार्वजनिक यातायात शुरू

Kerala Lockdown: लॉकडाउन की पाबंदियों में सीमित ढील दी गई, सार्वजनिक यातायात शुरू

author-image
Bansal News
CoronaVirus in India: इस प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील, पांच जिलों में लागू रहेगी सख्ती

तिरुवनंतपुरम, Kerala Lockdown केरल सरकार ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन के 40 दिन बाद बृहस्पतिवार से सीमित तरीके से दुकानों को खोलने और समिति आधार पर सार्वजनिक परिवहन का संचालन करने की अनुमति दी है।

Advertisment

उन प्रमुख शहरों में जहां संक्रमण दर कम है, वहां पर लोगों को घरों से निकलते हुए देखा जा सकता है। आठ मई से लॉकडाइन लागू है। मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि स्थानीय स्वयं शासी निकायों में औसत साप्ताहिक संक्रमण दर के हिसाब से रियायत Kerala Lockdown दी जाएगी। राज्य में बृहस्पतिवार को अधिकतर जगह पर शराब की सरकारी दुकानों पर भीड़ देखी गई लेकिन लोगों ने सामाजिक दूरी और कोविड-19 के अन्य प्रोटोकॉल का पालन किया। सरकार ने औद्योगिक और कृषि क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों पर रोक हटा दी है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 15 जून को कहा था, “ जरूरी सामान की दुकानें रोजाना सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी। अक्षय केंद्र सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, सरकारी कंपनियां, आयोग, निगम और स्वायत्त संस्थान 17 जून से 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ रोटेशन के आधार पर काम करने सकेंगे।”

हालांकि, सरकार ने शादियों और अंतिम संस्कार में शिरकत करने वालों की संख्या 20 तक सीमित कर दी है और कहा है कि किसी भी सामाजिक समारोह या सार्वजनिक कार्यक्रमों Kerala Lockdownकी अनुमति नहीं है। निजी कंपनियों को बृहस्पतिवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की इजाजत दी गई है।

Advertisment
Bansal News Breaking News Kerala Breaking News Kerala Lockdown Kerala Lockdown Latest News Kerala Lockdown news Kerala Lockdown updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें