/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-95-3.jpg)
Kerala Internet Services: देश की आबादी जहां पर लगातार बढ़ती जा रही है वहीं पर हर किसी के पास नेटवर्क कनेक्टिविटी तेज हो गई है। इसे लेकर ही साक्षरता में कीर्तिमान गढ़ने के बाद अब केरल राज्य ने इंटरनेट सुविधा के मामले में देश में नाम कमाया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट के जरिए दी है
केरल में शुरू हुई ये सेवा
आपको बताते चले कि, यहां पर केरल सरकार ने जहां पर अपने स्वामित्व वाले केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) नाम से सेवा की शुरूआत की है तो वहीं पर इस योजना के तहत हले चरण में राज्य के 14 हजार परिवारों को फ्री में इंटरनेट सेवाएं दी जाएंगी वही पर बचे लोगों को सब्सिडी के आधार पर इंटरनेट सेवा का फायदा मिलेगा।
यहां पर माना जा रहा है कि, पहले यह सेवा पिछड़े परिवारों को मिलेगी। जहां पर इस प्रोजेक्ट के जरिए केरल में 17 हजार 280 से ज्यादा सरकारी कार्यालयों को फ्री में इंटरनेट सेवा कनेक्शन पहले से ही मिल रहा है। राज्य सचिवालय और 10 जिला कलेक्ट्रेट भी पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
सीएम पिनराई ने किया ट्वीट
आपको बताते चले कि, यहां पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इसमें लिखा कि, राज्य में प्रत्येक व्यक्ति तक इंटरनेट एक्सेस का सपना साकार हो गया है. यह लोगों के लिए गर्व की बात है और 20 लाख परिवारों को इसके जरिए इंटरनेट सेवा दी जाएगी, हालांकि पहले चरण में 14 हजार परिवारों को यह सेवा मिलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें