तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ करने की राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की एक समिति की सिफारिश का बृहस्पतिवार को समर्थन किया।
खान ने बातचीत में ये कहा
खान ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘इंडिया’ नाम ‘दूसरे लोगों’ ने दिया था जबकि ‘भारत’ ऐसा नाम है जिसे देश के लोगों ने चुना है।उन्होंने कहा कि किसी ने भी संविधान में किसी संशोधन का प्रस्ताव नहीं दिया है।
खान ने एक सवाल के जवाब में ये कहा
खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ उन्होंने जो कहा है, यदि मैंने उसे सही ढंग से पढ़ा है,तो वह यह है कि आधिकारिक संवाद/संदेशों में हम भारत शब्द का अधिक उपयोग करेंगे और मैं समझता हूं कि यदि आप उस पर गौर करें तो आप पायेंगे कि भारत ऐसा नाम है जिसे हमने खुद को दिया है । इंडिया ऐसा नाम है जो हमें दूसरों ने दिया है।’’
खान का बयान एनसीईआरटी ( NCERT ) की समिति के प्रस्ताव को लेकर उठे विचाद के बीच आया है। विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने इस सिफारिश का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भाजपा इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की चेष्टा कर रही है तथा विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के हाथों हार के डर से ‘बेचैन होकर कदम’ उठा रही है।
ये भी पढ़ें:
Baba Maharaj Satarkar: धार्मिक उपदेशक बाबा महाराज सातारकर का निधन, सीएम शिंदे ने जताया दुख
Kartik Month 2023: इस दिन से शुरू हो रहा कार्तिक माह, ये उपाय करने से दूर होंगे कष्ट